पटना के इन इलाकों में चलेगा डोर टू डोर कोरोना जांच अभियान ।

पटना के  इन इलाकों में चलेगा डोर टू डोर कोरोना जांच अभियान ।

पटना /राजू कुमार के साथ रवि कुमार /जिलाधिकारी कुमार रवि ने कोरोना संक्रमण ,रोकथाम के लिए निरोधात्मक कदम उठाया है।अब प्रत्येक घरों की जाँच करने के लिए सफाई निरीक्षक , आगनबाड़ी कर्मी ,स्वास्थ्य कर्मी ,पुलिसकर्मी, असैनिक शल्य चिकित्सक ,मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी भी डोर टू डोर जाँच करेगे। 


साफ सफाई और छिड़काव पर ये कर्मी को रखना है ध्यान।
काम पर नजर बनाए रखने के लिए शहरी चिकित्सा पदाधिकारी -ANM, आशा ,आंगनवाड़ी कर्मी संक्रमण संभावित क्षेत्रों में साफ सफाई के साथ छिड़काव पर ध्यान रखेंगे।
पटना के उन क्षेत्रों में डोर टू डोर जांच अभियान चलाया जाएगा, जहां विदेशी , या कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हो ये क्षेत्र हैं पटना सिटी /दीघा/ फुलवारी शरीफ /खेमनीचक/ बाईपास / इसके अतिरिक्त पटना नगर निगम, सघन क्षेत्र जहाँ कोरोना संक्रमण का खतरा हो सकता है । उन क्षेत्रों पर भी विशेष ध्यान रखा जाएगा।
 
वही कार्यों को सही तरीके से करवाने के लिए और नजर बनाए रखने के लिए मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को कोषांग का गठन करने का निर्देश दिया गया। इनका कार्य जानकारी कट्ठा करनेेे के साथ-साथ कार्यों पर नजर रखना है।

What's Your Reaction?

like
6
dislike
2
love
1
funny
2
angry
1
sad
0
wow
0