प्लेटफॉर्म पर ट्रेन रुकते ही मोबाइल झपट कर भागते चोर को रंगे हाथ यात्री ने खदेड़ कर पकड़ा

प्लेटफार्म पर ड्यूटी कर रहे रेल पुलिस के जवानों ने युवक को पब्लिक मूवमेंट से बचा लिया। नहीं तो युवक की जमकर कुटाई हो जाती।

प्लेटफॉर्म पर ट्रेन रुकते ही मोबाइल झपट कर भागते चोर को रंगे हाथ यात्री ने खदेड़ कर पकड़ा

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//पटना--जिला अंतर्गत बाढ़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर गुरुवार की संध्या 7:30 बजे जैसे ही सहरसा राजेंद्र नगर एक्सप्रेस ट्रेन प्लेटफार्म संख्या तीन पर खड़ी हुई। वैसे ही एक यात्री का मोबाइल हाथ से झटक कर चोर भाग खड़ा हुआ।इस दौरान ट्रेन खुल गई। लेकिन यात्री ने अपने सामान और परिजनों को ट्रेन में छोड़कर ही मोबाइल चोर का पीछा किया और प्लेटफार्म के पश्चिमी छोर की तरफ भागने लगा। इस दौरान यात्री के द्वारा शोर मचाए जाने के बाद युवक दो नंबर प्लेटफार्म पर खड़ी मालगाड़ी के नीचे से होकर भागने लगा। इस दौरान प्लेटफार्म पर इंतजार कर रहे यात्री ने चोर चोर का हल्ला सुनकर युवक को पकड़ लिया। लेकिन युवक ने इस दौरान मोबाइल अपने साथी को देने में सफल हो गया और साथ ही भाग खड़ा हुआ।हालांकि एक युवक को यात्रियों ने पकड़ कर रेल पुलिस के हवाले कर दिया है। रेल पुलिस ने युवक से पूछताछ शुरू कर दी है। पूछताछ के दौरान युवक ने बताया कि उसका दो और साथी प्लेटफॉर्म पर चोरी की घटना को अंजाम देता था। वह अथमल  गोला थाना क्षेत्र का रहने वाला है।रेल पुलिस युवक से पूछताछ करने में जुटी हुई है। इस दौरान प्लेटफार्म पर ड्यूटी कर रहे रेल पुलिस के जवानों ने युवक को पब्लिक मूवमेंट से बचा लिया। नहीं तो युवक की जमकर कुटाई हो जाती।रेल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
2
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
2
wow
0