एसएच-90 पर चैनपुर रेलपुल गार्डर निर्माण को लेकर 23 मार्च से 1अप्रैल तक बंद रहेगा आवागमन

एसएच-90 पर चैनपुर रेलपुल गार्डर निर्माण को लेकर 23 मार्च से 1अप्रैल तक बंद रहेगा आवागमन

एसएच-90 पर चैनपुर रेलपुल गार्डर निर्माण को लेकर 23 मार्च से 1अप्रैल तक बंद रहेगा आवागमन

कन्हैया कुमार सिंह की रिपोर्ट/मशरख(सारण)-मशरक महम्मदपुर एसएच-90 पर मशरक थाना क्षेत्र में चैनपुर गांव में मशरक महाराजगंज रेलखंड पर निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज निर्माण में गार्डर लांचिंग कार्य के लिए 23 मार्च से 1 अप्रैल तक प्रतिदिन सुबह 9 बजे शाम 6 बजे कार्यावधि के दौरान बंद रहेगा। इस संदर्भ में डीएम सारण के निर्देश पर मंगलवार की शाम को थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने रेल संवेदक  के साथ निर्माण स्थल का निरीक्षण किया और एस एच-90 पर आवागमन बंद होने से स्थिति का जायजा लिया। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी सारण के आदेशानुसार मशरक महाराजगंज रेलखंड पर चैनपुर में निर्माणाधीन ओवरब्रिज पर गाडर लांचिंग के लिए एस एच-90 पर आवागमन पूरी तरह से बंद करना है।जिसके लिए मशरक बाजार अवस्थित महावीर चौक और राजापट्टी लखनपुर गोलम्बर पर चेक पोस्ट बनाकर आवागमन को पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा।पटना और छपरा से मशरक आने वाले वाहन महावीर चौक से मलमलिया होकर महम्मदपुर के रास्ते गोपालगंज जाएगी।वही गोपालगंज से आने वाले वाहन महम्मदपुर मलमलिया होकर मशरक के रास्ते आवागमन करेंगी।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0