पुलिस ने दो अलग-अलग घटनाओं में संलिप्त तीन अपराधियों को लूटे गए सामान के साथ किया गिरफ्तार

गिरफ्तार करने के बाद अपराधियों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस ने दो अलग-अलग घटनाओं में संलिप्त तीन अपराधियों को लूटे गए सामान के साथ किया गिरफ्तार

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//पटना--जिला अंतर्गत बाढ़ थाने की पुलिस ने पूर्व में हुए दो अलग अलग घटनाओं में लूटकांड को अंजाम देने वाले मुख्य तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। बाढ़ एएसपी भारत सोनी ने बताया कि पंडारक थाना क्षेत्र के मंझला बिगहा गांव निवासी नीतीश कुमार 5 जनवरी को अपने घर से कतरी सराय जा रहे थे, तभी रास्ते में बेढ़ना बायपास के पास पिस्तौल का भय दिखाकर मारपीट कर उनके 45000 रुपए लूटने के बाद उनके मोबाइल भी ले लिए तथा मोबाइल के यूपीआई से 9000 रुपए निकाल लिए। इसके अतिरिक्त 29 दिसंबर को एक व्यक्ति से इन्हीं अपराधियों के द्वारा कुछ रुपए तथा मोबाइल लूट लिए गए थे, जिसके बाद बाढ़ थाने में मामला दर्ज कराया गया था।

मामले की गंभीरता को देखते हुए बाढ़ थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार के नेतृत्व में अनुसंधान टीम का गठन किया गया तथा अपराधियों की धर पकड़ शुरू कर दी गई है। इसी क्रम में उपरोक्त कांड में संलिप्त तीनों अपराधियों को बाढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया तथा लूटे गए मोबाइल के साथ अपराधियों के पास से 15 हजार रुपए नकद एवं घटना में प्रयुक्त हीरो होंडा स्प्लेंडर मोटरसाइकिल भी बरामद कर लिया गया। तीनों गिरफ्तार अपराधी राजा कुमार, विक्रम कुमार, ऋषि कुमार बाढ़ थाना क्षेत्र के बेढ़ना के निवासी बताए जाते है। गिरफ्तार करने के बाद अपराधियों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
1
wow
0