माँ-बेटे पर लगा दृष्टि विकलांग शिक्षक से लाखों रुपए ठगने का आरोप।

Mother and son accused of cheating lakhs of rupees from visually impaired teacher

माँ-बेटे पर लगा दृष्टि विकलांग शिक्षक से लाखों रुपए ठगने का आरोप।

बाढ़-अनुमंडल अंतर्गत अथमलगोला थाना क्षेत्र के सबनिमा में ठगी का एक ऐसा मामला प्रकाश में आया है।जिसमें दृष्टि विकलांग शिक्षक को ही निशाना बनाया गया है।इस संबंध में पीड़ित शिक्षक संजीव कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करने हेतु थाना में लिखित आवेदन दिया है।जिसके अनुसार संजीव कुमार निर्मला सिन्हा नियोजन इकाई के माध्यम से राजकीय मध्य विद्यालय सबनीमा में सहायक शिक्षक के रूप में कार्यरत है।और दृष्टि विकलांग हैैं।निर्मला सिन्हा के द्वारा शिक्षक से सात लाख पचास हजार रुपए बैंक से लोन लेकर चार से छः महीना में लौटाने के नाम पर मांगा गया।जिसके कारण शिक्षक ने एसबीआई सबनीमा से लोन पास करवाकर राशि दिए और लोन की ग्रांटर निर्मला सिन्हा ही बनी और पैसा निकासी करवाकर कर्ज के रूप में ले ली।माँ और बेटा विकास उर्फ बिट्टू ने मिलकर चार से छः महीने में लौटाने की बात की।परन्तु अब जब उनसे पैसा मांगने लगे तो देने से इनकार करते है। जब विद्यालय परिवार को बताने की बात कही तो उनके द्वारा कहा गया की पैसा हम लिए है दूसरे से कहने पर आपका पैसा मिल जाएगा।इधर लगभग 06.01.2020 से जब हम काफी तगादा कर रहे हैं तो कहती है कौन पैसा कैसा पैसा और ज्यादा बोलेंगे या इधर उधर होशियारी करेंगे तो तुमको तो दिखाई पड़ता नहीं है।जान मार देंगे,जबकि माँ बेटा मिलकर ठगी का एक केंद चलाते है और कई लोगों से पैसा ठगी करती रहती है।इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष उत्तम कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
3
dislike
0
love
1
funny
0
angry
2
sad
0
wow
0