बाइक अनियंत्रित होकर हुई दुर्घटनाग्रस्त,एक की मौत जबकि तीन गंभीर रूप से जख्मी

घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर दुर्घटना के कारणों की जांच में जुट गई है।

बाइक अनियंत्रित होकर हुई दुर्घटनाग्रस्त,एक की मौत जबकि तीन गंभीर रूप से जख्मी
प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़-- अनुमंडल के बेलछी थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार की दोपहर तमौलिया पुल के पास एनएच 30'ए' पर एक अनियंत्रित बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना में बाइक पर सवार 4 गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इसमें एक किशोरी की मौत मौके पर ही हो गई। जबकि एक अन्य किशोरी सहित 2 युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिन्हें आनन फानन में स्थानीय लोगों के द्वारा बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया, जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद तीनों घायलों को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। घायलों के नाम राहुल, धीरज और सपना बताए जाते हैं, जबकि मृतक किशोरी का नाम रेणु है। सूचना पाकर घायलों के परिजन अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने पत्रकारों को बताया कि सभी लोग नालंदा जिले के अस्थामा और हरनौत के रहने वाले हैं, जो लोहरा से रामीबिगहा जा रहे थे। परंतु रास्ते में बेलछी थाना अंतर्गत तमौलिया पुल के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गए। घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर दुर्घटना के कारणों की जांच में जुट गई है।

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0