पटना में नगर निगम की खुली पोल , महज 1 घंटे की बारिश में ही डूबा पटना।
पटना में नगर निगम की खुली पोल , महज 1 घंटे की बारिश में ही डूबा पटना।
पटना/ कुन्दन पांडेय/पटना में ऐसे तो जलजमाव की स्थिति बनी ही रहती है, हाल की बात करें, तो पटना में डेंगू का प्रकोप चरम सीमा पर है। पटना में लगभग दर्जनों लोग डेंगू के शिकार हो रहे हैं। लेकिन पटना नगर निगम की लापरवाही भी साफ दिख रही है। डेंगू के बढ़ते प्रकोप के बावजूद भी पटना नगर निगम द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। जो पटना के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।
Click Here To Read More