पटना में नगर निगम की खुली पोल , महज 1 घंटे की बारिश में ही डूबा पटना।

पटना में नगर निगम की खुली पोल , महज 1 घंटे की बारिश में ही डूबा पटना।

पटना में नगर निगम की खुली पोल , महज 1 घंटे की बारिश में ही डूबा पटना।

पटना/ कुन्दन पांडेय/पटना में ऐसे तो जलजमाव की स्थिति बनी ही रहती है, हाल की बात करें, तो पटना में डेंगू का प्रकोप चरम सीमा पर है। पटना में लगभग दर्जनों लोग डेंगू के शिकार हो रहे हैं। लेकिन पटना नगर निगम की लापरवाही भी साफ दिख रही है। डेंगू के बढ़ते प्रकोप के बावजूद भी पटना नगर निगम द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। जो पटना के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।

आज महज 1 घंटे की बारिश में ही पटना की सड़कें जलजमाव के कारण तालाब में तब्दील हो गया है। जिससे नगर निगम की लापरवाही देखी जा सकती है। पटना की सड़कों पर नगर निगम की फॉगिंग करने वाली गाड़ियां तो दिखती है। लेकिन फॉगिंग करते शायद ही आप देख सकते हैं। नगर निगम की इसी लापरवाही के कारण पटना कुछ साल पहले ही भयानक जलजमाव की स्थिति बनी थी।

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
2
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
1
wow
1