अचानक आर्ट अटैक से किउल रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति की हुई मौत

गस्ती दलों ने केटिंग के पास गिरा हुआ एक व्यक्ति को देखा।जिसके बाद उसको उठाने का प्रयास किया गया। नहीं उठने पर रेल डॉक्टर को बुलाया गया। जिसके बाद यह पता चला कि उस व्यक्ति की मौत हो गई।

अचानक आर्ट अटैक से किउल रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति की हुई मौत

लखीसराय--दानापुर डिवीजन के अंतर्गत किउल रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नं 3 पर दरंभगा एक्सप्रेस ट्रेन चढ़ने गए एक व्यक्ति की मौत अचानक हार्ट अटैक आ जाने के कारण हो गई । बताया जा रहा है कि जिस व्यक्ति की मौत हुई है उसकी पहचान लखीसराय नगर थाना के अंतर्गत वार्ड नं 2 इंगलिश मुहल्ला निवासी स्व. सुखदेव महतो के 55 वर्षीय पुत्र अरूण कुमार के रूप में हुई है।जो कि किउल से दरंभगा एक्सप्रेस ट्रेन पकड़कर दरभंगा जा रहा था। जिसके पास से रिर्जवेंशन टिकट संख्या 4906469249 है। स्लीपर संख्या सीएनएफ 50 है। और एक मोबाइल बरामद होने के बाद ही शव की पहचान हो सकी है। इस संबंध में किउल आर पी एफ इस्पेक्टर अरविंद कुमार ने बताया कि दरंभगा एक्सप्रेस ट्रेन किउल प्लेटफार्म संख्या 3 पर आने की सूचना हुई थी। गस्ती दलों ने केटिंग के पास गिरा हुआ एक व्यक्ति को देखा।जिसके बाद उसको उठाने का प्रयास किया गया। नहीं उठने पर रेल डॉक्टर को बुलाया गया। जिसके बाद यह पता चला कि उस व्यक्ति की मौत हो गई। तलाश करने पर पता चला कि लखीसराय लोकल व्यक्ति है परिवार बालो को सूचना देने के बाद शव को परिवार बालो को सौपते हुए एम्बुलेंस से लखीसराय सदर अस्पताल पोस्टमार्डम के लिए भेजा गया। जांच से यह पता चला कि मृतक अरूण कुमार अपने फार्मर दुकान के लिए मार्केटिंग करने दरभंगा जा रहा था। वही मृतक के दादा उतम कुमार ने बताया कि किउल रेल प्लेटफार्म पर दरंभगा जाने के लिए ट्रेन पकड़ने गए थे जी आर पी पुलिस के द्वारा सूचना मिला। 


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
3
wow
0