प्रशासनिक नियमों की अनदेखी कर ऐश ढुलाई में जुटे पांच ओवरलोड हाइवा ट्रक को पुलिस ने किया जप्त...........

अवैध उत्खनन मामले में एसएचओ ललित विजय के नेतृत्व में बालू लोड ट्रेक्टर किया जप्त,चालक............

प्रशासनिक नियमों की अनदेखी कर ऐश ढुलाई में जुटे पांच ओवरलोड हाइवा ट्रक को पुलिस ने किया जप्त...........

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//पटना--बाढ़ अनुमण्डल अंतर्गत अथमलगोला थाना की पुलिस ने थांनाध्यक्ष ललित विजय के नेतृत्व में प्रशासनिक नियमों की अनदेखी कर ऐश ढुलाई में जुटे पांच ओवरलोड हाइवा ट्रक को देर रात जप्त कर लिया है।ज्ञात हो कि बाढ़ एनटीपीसी से अथमलगोला के रास्ते बख्तियारपुर की ओर ऐश ओवरलोड हाइवा के आने जाने से उससे उड़ने और राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 पर गिरने वाली ऐश(राख) से आम जन जीवन को बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।खासकर दोपहिया और चारपहिया वाहन चालकों को हादसे का शिकार होने का खतरा बराबर ही बना रहता है।इसी के मद्देनजर कई समाजसेवी एवं जनप्रतिनिधियों ने इससे निजात के लिए स्थानीय प्रशासन एवं विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू से गुहार लगाई थी।इसको ध्यान में रखते हुए इन ऐश लोड हाइवा को बेलछी सकसोहरा के रास्ते आने जाने का रूट निर्धारित किया गया।लेकिन दूरी की कमी और तेल की बचत के लोभ में हाइवा चालक प्रशासनिक निर्देशों को ताक पर रख कर अथमलगोला के रास्ते ही ढुलाई कर रहे थे।थांनाध्यक्ष ने बताया कि वरीय पदाधिकारियों के निर्देशालोक में वाहन जांच के दौरान 05 ओवरलोड हाइवा को थाना क्षेत्र से गुजरने के दौरान जप्त कर परिवहन विभाग को उचित करवाई करने के लिए सूचित कर दिया गया है।वहीं अवैध उत्खनन के मामले में सफेद बालू लदे एक ट्रैक्टर को भी जप्त कर लिया गया है।उसके साथ ही रामनगर दियारा निवासी सूरज कुमार को मौके से गिरफ्तार कर अग्रिम करवाई की जा रही है।थांनाध्यक्ष के इस कदम से हाइवा चालकों और अवैध उत्खनन कार्य मे संलिप्त माफियाओं के बीच हड़कंप मच गया है।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0