पूजा कमेटी को लाइसेंस लेना अनिवार्य,पूजा स्थल पर डीजे पर प्रतिबंध रहेगा।--एसएचओ

सरस्वती पूजा को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की हुई बैठक

पूजा कमेटी को लाइसेंस लेना अनिवार्य,पूजा स्थल पर डीजे पर प्रतिबंध रहेगा।--एसएचओ

लखीसराय- जिले के अंतर्गत चानन प्रखंड क्षेत्र में सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर चानन एवं नक्सल थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता चानन थानाध्यक्ष अमित कुमार एवं नक्सल थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने की। बैठक में थाना क्षेत्र के सभी पूजा समिति सदस्य, प्रतिनिधि एवं आम लोग शामिल थे। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि पूर्व की तरह इस बार भी सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण वातावरण में मनाए। इसके लिए सभी पूजा कमेटी को लाइसेंस लेना अनिवार्य है। पूजा स्थल पर डीजे पर प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने पूजा कमेटियों से हुडदंड़ियों पर नजर रखने एवं तुरंत सूचना देने की बात कही। वही नक्सल थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने कहा की पूजा स्थल पर डीजे का उपयोग नहीं करना है। उन्होंने कहा की प्रतिमा विसर्जन में कोई तामझाम नहीं करने की बात कही। मौके पर मुखिया रवीश चंद्र भूषण उर्फ रविराम उप मुखिया विपिन यादव, सरपंच कपिल देव यादव समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0