गंगा के बीच बने टापू पर धूप का आनंद लेते मगरमच्छ को देख स्थानीय ग्रामीणों में दहशत
मगरमच्छ का लोगों ने वीडियो बना कर किया वायरल,इससे पूर्व में भी गंगा में मगरमच्छ और धड़ियाल दिख चुका है।
मुंगेर-- गंगा में मगरमच्छों का दिखाना अब आमबात हो गया है जिलों के गंगा में तैरता या गंगा के किनारे या टापू पर आराम करता मगरमच्छ दिख जाता है।ताजा मामला में मुंगेर जिला अंतर्गत तौफीर दियारा के गंगा घाट से कुछ दूर गंगा में निकले टापू पर धूप का आनंद लेता मगरच्छ का वीडियो मुंगेर में तेजी से वायरल हो रहा है।वीडियो में साफ देखा जा सकता है की किस प्रकार गंगा में तट के पास गंगा में निकले टापू पर मगरमच्छ आराम फरमा रहा है।और उसके आराम फरमाने का किसी ने वीडियो बना लिया।विदित हो इससे पूर्व में भी गंगा में मगरमच्छ और धड़ियाल दिख चुका है।
Click Here To Read More