भूमि विवाद में वार्ड सदस्य की पीट-पीटकर हत्या

एसपी ने बताया की जख्मी की मौत सदर अस्पताल में हुई है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

भूमि विवाद में वार्ड सदस्य की पीट-पीटकर हत्या

विश्वनाथ प्रताप यादव की रिपोर्ट//अरवल--जिले के करपी थाना अंतर्गत शिवनगर गांव में वार्ड सदस्य उपेंद्र शर्मा की निर्मम तरीके से पीट-पीटकर हत्या कर दी। बताया जाता है कि वार्ड सदस्य का पूर्व में अपने पड़ोसियों से जमीन संबंधी विवाद चला रहा था। इसी बात को लेकर देर शाम को पड़ोस धर्मेंद्र शर्मा सहित अन्य लोगों के बीच विवाद हुआ। विवाद इस कदर बढ़ा कि आपस में मारपीट तक की नौबत आ गई। वार्ड सदस्य की निर्मम तरीके से पिटाई करने के उपरांत उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया जहां उनकी मौत हो गई। इस मामले में मौके पर करपी थाने की पुलिस ने पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और पड़ोसियों पर मामला दर्ज कर लिया गया है। सदर अस्पताल में मृतक का पोस्टमार्टम हुआ है। घटना के उपरांत शिवनगर गांव में तनाव कायम है और पुलिस शांति बहाल करने में जुटी हुई है। हत्या में गांव के ही 5 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज उनके परिजनों के द्वारा की गई है।मृतक के भाई राम सिद्ध शर्मा ने बताया कि मेरा भाई गेहूं पटवन करने के लिए घर से निकला था ।इसी बीच गांव के के चार पांच लोग घात लगाए बैठे थे ।जैसे ही वह वहां पहुंचा कि वे लोग लाठी-डंडे से मारना शुरू कर दिया। जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में एसपी ने बताया की जख्मी की मौत सदर अस्पताल में हुई है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0