प्रभु श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के उत्साह में सजे अथमलगोला का कण कण बोला "जय श्री राम "

बाढ़ अनुमण्डल के विभिन्न क्षेत्रों में निकली आकर्षक झांकी और जुलूस

प्रभु श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के उत्साह में सजे अथमलगोला का कण कण बोला "जय श्री राम "

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//पटना--जिला अंतर्गत अथमलगोला प्रखंड क्षेत्र का कण कण सोमवार की अहले सुबह से ही जय श्री राम के जयकारे से गूंज उठा।अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर निर्माण उपरांत आज ही के दिन श्री राम लला की मनमोहक प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा का भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ।इसी के मद्देनजर पूरा अथमलगोला राममय नजर आने लगा।जहाँ उत्साही रामभक्तों द्वारा प्रभु श्री राम,माता सीता,लक्ष्मण और वीर बजरंगी का प्रतिरूप बनाकर आकर्षक झांकी और जुलूस गाजे बाजे के साथ आतिशबाजी करते हुए निकाला गया।जिसमें बड़ी संख्या में पुरुष एवं महिला शामिल रहे।

वहीं ग्रामीण क्षेत्र के सभी देवालयों को रंगबिरंगे बल्ब एवं फूल मालाओं से सजाने के उपरांत पूजन कीर्तन में देर रात तक जुटे दिखे। थाना क्षेत्र के सबनिमा, अथमलगोला बाजार ,झारखंडी स्थान,करजान, सूर्यपुरा,बहादुरपुर सहित विभिन्न स्थानों पर ग्रामीण पूर्ण श्रद्धा और उत्साह के साथ रामोत्सव मानते दिखे।क्षेत्रवासियों ने अपने घर को भी रंगोली एवं दीपों से इस कदर सजाया है कि रामोत्सव के साथ ही दीपोत्सव की भी अनुभूति हो रही है। स्थानीय प्रशासन भी विधि व्यवस्था संधारण के लिए पृरी तरह से मुस्तैद नजर आयी।

वहीं बाढ़ में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर सभी हिंदू संगठन के लोग एवं रामभक्त शामिल हुए। शोभा यात्रा की शुरुआत बाढ़ के अनुग्रह नारायण सिंह कॉलेज के मैदान से की गई। शोभा यात्रा में राम-लक्ष्मण तथा सीता का रूप धारण कर कलाकारों द्वारा झांकी भी प्रस्तुत की गई। इसके साथ ही गाजे-बाजे, ढोल-नगाड़े तथा डीजे की धुन पर जय श्री राम के नारों के साथ श्रद्धालु थिरकते नजर आए। इसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। वहीं दूसरी तरफ शोभा यात्रा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने हेतु बाढ़ की पुलिस तत्परता से अपना योगदान करते हुए दिखी।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0