पटना सिटी में बढ़ते अपराध को लेकर ऐतिहासिक बंद एवं प्रदर्शन

अपराधिक घटनाओं हत्या,लूट के विरोध में आज पटना सिटी ऐतिहासिक बंद का गवाह बना।

पटना सिटी में बढ़ते अपराध को लेकर ऐतिहासिक बंद एवं प्रदर्शन
पटना सिटी में बढ़ते अपराध को लेकर ऐतिहासिक बंद एवं प्रदर्शन
पटना- सिटी में बढ़ रहे अपराधिक घटनाओं हत्या,लूट के विरोध में आज पटना सिटी ऐतिहासिक बंद का गवाह बना।ज्ञात हो कि विगत 2 अप्रैल को पटना सहिब राजद,सीपीआई,सीपीआई (एम),माले,आम आदमी पार्टी,भीम आर्मी,आजाद समाज पार्टी ,स्वराज इंडिया , सिटी व्यवसायिक संघ के संयुक्त तत्वाधान में पटना सिटी बंद का आह्वान किया गया था।आज उस बंद में पटना सिटी के तमाम व्यवसायिक,ऑटो , टेंपो चालक , रिक्शा चालक, तमाम नागरिकों  ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और बंद को " ऐतिहासिक बंद " में तब्दील कर दिया ।
बंद को सफल बनाने के लिए राजद के प्रदेश पूर्व महासचिव पार्षद बलराम चौधरी पूर्व प्रदेश राजद महासचिव मोहम्मद जावेद , प्रो• इकबाल अहमद, युवा राजद के अजीत सिंह कुशवाहा ,  मोहम्मद शमशाद , के संयुक्त नेतृत्व में  राजद नेता मो साबिर अली बबलू जायसवाल कृष्ण कुमार पप्पू एजाजुद्दीन उर्फ सानू देवेंद्र राय सोने लाल राय जयंती यादव संजय कुमार यादव पन्ना लाल यादव कौशल किशोर श्री राकेश लाल भूषण माली कुंदन माली रणधीर यादव कुमार बल्लभ शत्रुघन यादव विवेक शाह ननक राय इत्यादि सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ  कार्यकर्ता स्थानीय पश्चिम दरवाजा मोड़ से निकलकर अशोक राज पथ होते हुए शहीद भगत सिंह चौक पहुंचे।
वहीं दूसरी तरफ प्रदेश राजद के पूर्व  महासचिव रजनीश कुमार राय, शंभू पासवान ,कृष्ण कुमार कुशवाहा ,भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष रोहित कुमार आजाद ,समाज पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश कुमार यादव के नेतृत्व में स्थानीय नून का चौराहा से सुदर्शन पथ , गुरु गोविंद सिंह लिंक पथ होते हुए शहीद भगत सिंह चौक तक पटना सिटी बंद करने का आह्वान करते हुए पहुंचे जिसमें राजद के रंजीत चंद्रवंशी,  करण यादव , संजय यादव , राजकुमार चौधरी , दरबारी यादव,  बबलू राम , आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष विनायक कुमार विद्यार्थी , सुभाष दास , भीम आर्मी के प्रदेश मीडिया प्रभारी निरंजन देव , काशीराम , जयपाल कुमार , बादल कुमार , संजय पासवान,  दुर्गा प्रसाद , इत्यादि सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे।
 वही सीपीआई नेता देवरतन प्रसाद , कुशवाहा नंदन ,व्यवसाई प्रतिनिधि गिरजा शंकर  कसेरा के नेतृत्व में शहीद भगत सिंह चौक मोड़ पर एवं मारूफगंज मंडी से लेकर के पश्चिम दरवाजा तक घूम घूम कर बंद के लिए लोगों का आभार प्रकट करने में सीपीआई नेता केसरी कुमार , योगेंद्र प्रसाद यादव , आशुतोष कुमार , मोहम्मद रिजवान , अजय वर्मा , श्रीकांत पासवान , रघुनाथ प्रसाद यादव , दीपक कुमार , राही  कुमार बिंद के अतिरिक्त  सैकड़ो कार्यकर्त्ता  सक्रिय थे ।

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0