बेगुसराय पुलिस ने सोना लूट कांड का किया उद्भेदन, लूटे गए सोना और हथियार के साथ महिला समेत  11अपराधी गिरफ्तार।

बेगुसराय पुलिस ने सोना लूट कांड का किया उद्भेदन, लूटे गए सोना और हथियार के साथ महिला समेत  11अपराधी गिरफ्तार।

बेगूसराय(अजय शास्त्री की रिपोर्ट) -जिला पुलिस को आज उस वक्त एक बड़ी उपलब्धि हांथ लगी जब उस ने करोड़ो रूपये मूल्य का लुटा गया सोना बरामद किया।घटना तेघड़ा थाना मुख्य बाजार की है जब दिनदहाडे अपराधियो ने दुकान पर चढ़ कर सोने की लूट कर चलते बने थे । इस मामले में  पुलिस ने कुल  3.489 किलो सोना,1.150 किलो चांदी एक देशी पिस्टल,5 देशी कट्टा,15 कारतूस,11 मोबाइल, एक बोलेरो गाड़ी,और एक बाइक के साथ महिला समेत 11 अपराधी को दबोच लिया। उक्त बातों की जानकारी बेगुसराय एसपी अवकाश कुमार ने प्रेसवार्ता जारी कर दी।दरअसल 28 अगस्त को  6 की संख्या में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली फायरिंग करते हुए तेघड़ा का मशहूर ज्वेलरी दुकान राज लक्ष्मी में घुस कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया।इसके बाद फिर हवाई फायरिंग करते हुए आराम से चलते बने और पुलिस मूक दर्शक बनकर देखती रह गयी। इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन की काफी फजीहत होने लगी जिसको पुलिस ने चुनौती मानकर तुरन्त एक टीम गठित किया जिसमें वैज्ञानिक पद्धति का भी सहारा लिया गया। 2 दिनों के अथक प्रयास के बाद पुलिस ने सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जिसमें इस घटना का मास्टरमाइंड और मुख्य सरगना बरौनी थाना क्षेत्र के सिमरिया बिंद टोली निवासी रामगति उर्फ लरहा भी शामिल है।

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0