ग्रामीणों ने रोड के लिए मतदान का बहिष्कार करने का लिया निर्णय, जमकर की नारेबाजी

कई गांवों को जोड़ने वाले इस सड़क के आसपास हजारों के संख्या में मतदाता हैं लेकिन इस बार लोकसभा में मतदान नहीं करेंगे। जब तक ग्रामीणों को रोड मुहैया नहीं होगा।

ग्रामीणों ने रोड के लिए मतदान का बहिष्कार करने का लिया निर्णय, जमकर की नारेबाजी

अभिरंजन कुमार की रिपोर्ट//पटना(ग्रामीण)--बाढ़ विधानसभा क्षेत्र के सरकटी पंचायत के ग्रामीणों ने मंगलवार सड़क पर उतर कर नेताओं के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा बुलंद करते हुए वोट नहीं देने का पोस्टर भी चिपकाए। ग्रामीणों ने एकजुटता दिखाते हुए एकडंगा नदी पुल से होते हुए अटनामा गांव तक जाने वाली सड़क के जर्जर हालत पर चिंता जाहिर करते हुए नेताओं के खिलाफ जमकर भड़ास निकालते हुए जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों ने बताया कि कई वर्ष पहले सड़क का निर्माण हुआ था।लेकिन करीब 5 साल से इस सड़क का हाल बेहद खराब हो चुका है। लोगों को वहां से आने जाने में भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। विशेष कर गर्भवती महिलाओं को अस्पताल ले जाने में यहां के लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। लेकिन यहां के नेता सिर्फ वोट मांगने के लिए गांव आते हैं और फिर वोट लेकर चले जाते हैं। इस बार ग्रामीणों ने बैठक करते हुए वोट बहिष्कार का निर्णय लिया है।कई गांवों को जोड़ने वाले इस सड़क के आसपास हजारों के संख्या में मतदाता हैं लेकिन इस बार लोकसभा में मतदान नहीं करेंगे। जब तक ग्रामीणों को रोड मुहैया नहीं होगा। तब तक ग्रामीण अपना मतदान करने मतदान केंद्र पर नहीं जाएंगे। साथ ही गांव आने वाले नेताओं का भी बहिष्कार होगा। इस दौरान दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों ने कि विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0