एएसपी बाढ़ के निर्देश पर अवैध शराब के खिलाफ पुलिस ने चलाया अभियान
सैकड़ों लीटर जावा महुआ के साथ कई भट्ठियां ध्वस्त

प्रिया सिंह की रिपोर्ट/बाढ़-- थाना की पुलिस ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद प्रताप सिंह के दिशा निर्देश पर बाढ़ थानाअध्यक्ष राजनंदन और कई पुलिस अधिकारियों के साथ बाढ़ के सर कटी सैदपुर पंचायत अंतर्गत सैदपुर गांव में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाने का काम किया। इस दौरान सैकड़ों लीटर जावा महुआ शराब निर्माण के लिए मटेरियल को ध्वस्त करने के साथ-साथ दर्जनों शराब भट्टी को ध्वस्त करने का काम किया है। पुणे शराब कारोबारी ब्लू महतो को गिरफ्तार करने का काम किया।वहीं कई उपकरण सहित एक मोटरसाइकिल भी जप्त की। थानाध्यक्ष ने बताया कि लंबे समय से अवैध शराब कारोबार की शिकायत मिल रही थी। जिसके बाद पुलिस ने जाल दिखाते हुए अवैध शराब भट्टी ध्वस्त करने के साथ-साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जिसे जेल भेजने की तैयारी में पुलिस जुट गई है।
Click Here To Read More
What's Your Reaction?






