ट्रांसफार्मर ब्लास्ट हादसा--जिलाधिकारी पटना ने घटना स्थल का निरीक्षण कर लिया स्थिति का जायज़ा

घटना में मृतक नॉटरी एडवोकेट के आश्रिता पत्नी को तत्काल मिला चार लाख रुपए की सहायता राशि का चेक

ट्रांसफार्मर ब्लास्ट हादसा--जिलाधिकारी पटना ने घटना स्थल का निरीक्षण कर लिया स्थिति का जायज़ा
ट्रांसफार्मर ब्लास्ट हादसा--जिलाधिकारी पटना ने घटना स्थल का निरीक्षण कर लिया स्थिति का जायज़ा

पटना--शहर के पीरबहोर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिविल कोर्ट, परिसर के निकट बुधबार को दोपहर करीब 1.30 बजे अचानक ट्रांसफार्मर ब्लास्ट की घटना हुई।इस दर्दनाक हादसे में करीब साठ-वर्षीय विकलांग नोटरी एडवोकेट देवेंद्र प्रसाद की मृत्यु हो गई तथा चार बुरी तरह से झुलस कर घायल हैं।जिनका पीएमसीएच में इलाज चल रहा है।इस घटना के बारे में जिला प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार घटना की सूचना पाते ही जिलाधिकारी, पटना शीर्षत कपिल अशोक द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी,पटना सदर; अपर जिला दंडाधिकारी, विधि व्यवस्था, पटना एवं अंचलाधिकारी,पटना सदर को घटनास्थल पर भेजा गया।अधिकारियों ने घटना स्थल पर तुरंत पहुँच कर आम जनता की सुरक्षा हेतु सभी आवश्यक कार्य किया।तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर स्थिति का जायज़ा लिया गया। उन्होंने अपर जिला दंडाधिकारी, आपदा प्रबंधन, पटना को प्रभावित व्यक्तियों को निर्धारित प्रावधानों के अनुसार सभी सहायता उपलब्ध कराने का निदेश दिया है।जिलाधिकारी के निदेश पर मृतक की आश्रिता पत्नी को चार लाख रुपया की सहायता राशि चेक के माध्यम से विद्युत कार्यपालक अभियंता, बांकीपुर अंचल द्वारा तत्काल उपलब्ध करा दिया गया है।

जिलाधिकारी द्वारा सिविल सर्जन, पटना को सभी घायल व्यक्तियों के समुचित इलाज कराने का निदेश दिया गया है।उन्होंने कहा कि विद्युत कार्यपालक अभियंता द्वारा घटना के कारणों पर एक तकनीकी प्रतिवेदन दिया जाएगा। इसके आलोक में आगे कार्रवाई की जाएगी।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
1
wow
0