वंचित परिवार की बिटिया की शादी में "खिलखिलाहट : मुस्कान की किरण" संस्था ने की मदद

सहयोग का सामान प्राप्त कर यह परिवार बहुत ही भाव विभोर हो गया तथा संस्था को और इसके सदस्यों को दिल से बहुत सारी दुआएं दीं ।

वंचित परिवार की बिटिया की शादी में "खिलखिलाहट : मुस्कान की किरण" संस्था ने की मदद

जितेन्द्र कुमार सिन्हा की रिपोर्ट//पटना--सामाजिक और साहित्यिक संस्था , *खिलखिलाहट : मुस्कान की किरण* के द्वारा पटना के कदमकुआं में रहने वाली एक वंचित, गरीब महिला, सुलेखा देवी की बिटिया की शादी में सहायता प्रदान की गई। उक्त जानकारी संस्था के अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने दी।उन्होंने बताया कि सुलेखा देवी ने "खिलखिलाहट : मुस्कान की किरण संस्था" की सदस्य निशा परासर से अपनी पुत्री स्वीटी कुमारी की शादी के लिए कुछ सहायता का अनुरोध किया था । इस अनुरोध पर "खिलखिलाहट : मुस्कान की किरण" संस्था की ऑनलाइन मीटिंग हुई, जिसमें इस बात की चर्चा की गई। और यह निर्णय लिया गया की यथा संभव इस गरीब की बेटी की शादी में मदद की जाएगी। 

अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने कहा कि "खिलखिलाहट : मुस्कान की किरण" संस्था कर उद्देश्य भी यही है। उन्होंने कहा कि इसके लिए अपने संस्था के सदस्यों, मित्रों और रिश्तेदारों से सहायता का अनुरोध किया कि मौका है एक गरीब परिवार के चेहरे पर मुस्कान लाने का। सहायता राशि संकलन में निशा परासर की भूमिका सराहनीय रही।अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि सभी के सहयोग से इस परिवार को 2 नई साड़ी, पेटीकोट, ब्लाउज के कपड़े ,1 जोड़ी धोती तथा खाद्य सामग्री में 25 किलो आटा की बोरी,10 किलो मैदा,10 किलो चीनी, 25 किलो आलू , 5 किलो नमक और 5 किलो सरसों का तेल, 5 किलो रिफाइन तेल और मसाले, बेटी की शादी के सहयोग स्वरूप दिए गए। 

उक्त अवसर पर संस्था की ओर से शालिनी वर्मा, निशा परासर, पटना जिलाध्यक्ष वंदना मिश्रा, विधि सिन्हा, अंजनी कुमार और संदीप कुमार शामिल थे।उन्होंने बताया कि सहयोग का सामान प्राप्त कर यह परिवार बहुत ही भाव विभोर हो गया तथा संस्था को और इसके सदस्यों को दिल से बहुत सारी दुआएं दीं । सभी के सहयोग के लिए संस्था के अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने सबों को धन्यवाद दिया। इस प्रकार "खिलखिलाहट : मुस्कान की किरण" संस्था ने *हम होंगे कामयाब एक दिन* की कड़ी में सहायता की एक कड़ी और जोड़ी।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0