अरवल में भी मनाया गया राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का 73वां जन्म दिवस।

अरवल(विश्वनाथ कुमार की रिपोर्ट)--गरीबों के मसीहा कहे जाने वाले राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव का 73 वां जन्म दिवस गरीब सम्मान दिवस के रूप में मनाया गया।नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा था कि बिहार के सभी जिला में राजद के कार्यकर्ता गरीबों को लालू प्रसाद यादव के जन्म दिवस पर पूरे बिहार में भोजन कराएंगे।इसी को ध्यान में रखकर आज अरवल जिला के विधायक रविंद्र सिंह और अरवल युवा जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार, मीना कुमार,अभय कुमार, विकास कुमार, सोनू निगम, एवं अनेक कार्यकर्ताओं के द्वारा पुरे अरवल जिले के विभिन्न दलित टोला में घूम घूम कर गरीबों को सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए खाना बाटा गया।विधायक रविंद्र सिंह एवं युवा जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार के द्वारा अपील किया गया कि सभी लोग हमेशा मास्क लगाकर ही बाहर निकलेंगे और सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखेंगे।
युवा जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि आज लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन पर पूरे अरवल जिला के कार्यकर्ताओं ने सैकड़ों दलित गरीब लोगों को खाना खिलाया है।आगे उन्होंने कहा कि कोविड-19 से गरीबों को खाने के लाले पड़ गए हैं सुशासन की सरकार ने गरीबों और किसानों को बिहार के युवाओं को बेरोजगार रखकर उनसे पकोड़ा बेचने का काम करा रही है।अगर आने वाले विधानसभा चुनाव मे राजद की सरकार बनने पर गरीबों और मजदूरों को नौकरी देने का हर संभव प्रयास करेगी।
What's Your Reaction?






