इस्लामिया टी0 टी0 (बी0 एड0) कॉलेज, फुलवारी शरीफ, पटना के दावत-ए-इफ्तार पार्टी में पहुचें सीएम

शहर के सैकड़ों रोजेदार दावत-ए-इफ्तार में शरीक हुऐ, बड़ी संख्या में सभी समुदाय के लोगों ने शामिल होकर एक दूसरे को गले मिलकर माहे रमजान महीने का बधाई देते हुए समाज में भाईचारा एवं अमन चैन की दुआ मांगी।

इस्लामिया टी0 टी0 (बी0 एड0) कॉलेज, फुलवारी शरीफ, पटना के दावत-ए-इफ्तार पार्टी में पहुचें सीएम

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//पटना- इस्लामिया ग्रूप ऑफ इन्टीच्यूषनस के इस्लामिया टी0 टी0 (बी0 एड0) कॉलेज के प्रांगण में सोमवार की शाम दावत-ए-इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार दावत-ए-इफ्तार में शरीक हुए। मुख्यमंत्री का स्वागत महाविद्यालय के प्रांगण में इस्लामिया ग्रूप ऑफ इन्टीच्यूषनस के चेयरमैन हाजी खुर्षीद हसन ने गुलदस्ता देकर किया। इफ्तार के बाद रोजेदारों ने मौलाना जमाल  साहेब की इमामत में नमाज अदा की।दावत-ए-इफ्तार में शरीक माननीय मुख्यमंत्री नीतीष कुमार सहित सभी रोजेदारों ने देश, प्रदेश और समाज में अमन-चैन, शांति एवं भाईचारा का माहौल कायम रहने की दुआ मांगी। इस अवसर पर मुम्बई से पधारे सुप्रसिद्व भारतीय विद्वान डा0 एम0 ए0 पाटनकर साहेब ने कहा कि रमजान का महीना एक पवित्र महीना है। हम सभी को अल्लाह तआला के बताए रास्ते पर अमल करना चाहिए। रोजेदार की एहतराम करना एक बहुत बड़ा नेकी का कार्य होता है। रमजान के महीने मे एक नेकी के बदले 70 गुना सवाब मिलता है।

इस मौके पर ग्रूप के चैयरमैन हाजी खुर्षीद हसन ने बताया कि रोजेदार खुदा के नेक बंदे होते है। रोजेदार अपने भूखे व प्यासे रहते हुए खुदा की इबादत में मशगूल रहते है।शहर के सैकड़ों रोजेदार दावत-ए-इफ्तार में शरीक हुऐ, बड़ी संख्या में सभी समुदाय के लोगों ने शामिल होकर एक दूसरे को गले मिलकर माहे रमजान महीने का बधाई देते हुए समाज में भाईचारा एवं अमन चैन की दुआ मांगी। तत्पश्चात सभी समुदाय के लोगों ने एक साथ बैठकर गंगा यमुनी तहजीब का झलक पेश करते हुए इफ्तार पार्टी में शामिल हुए।इस अवसर पर माननीय वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी, खालिद अनवर एम एल सी, आफताब आलम (चेयरमैन, फुलवारी नगर परिषद) जनाब अबदुल सलाम चेयरमैन मदरसा बोर्ड, जनाब अख्तरूल इस्लाम शाहिन, एम एल ए, जनाब इरषादउलाह साहेब, चेयरमैन सुन्नी वक्फ बोर्ड, जनाब अफल अब्बास साहेब, चेयरमैन षिया वक्फ बोर्ड, जनाब अब्दुल हक साहेब, चेयरमैन हज कमिटी, मौलाना अनीसुल रहमान कासमी साहेब, जनाब मेजर इकबाल हैदार खान साहेब, जनाब अब्दुल बाकी साहेब, श्री नरन्द्र पटेल साहेब, दानिष खान साहेब स्टेट वाईस प्रेसीडेंट माइनोरिटी सेल, जानाब अष्रफ फरदी चीफ एडिटर कौमी तंजीम, इन्तेखाबुर रहमान साहेब और इफतेखार अहमद निजामी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं रोजेदार उपस्थित थे।

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0