इस्लामिया टी0 टी0 (बी0 एड0) कॉलेज, फुलवारी शरीफ, पटना के दावत-ए-इफ्तार पार्टी में पहुचें सीएम
शहर के सैकड़ों रोजेदार दावत-ए-इफ्तार में शरीक हुऐ, बड़ी संख्या में सभी समुदाय के लोगों ने शामिल होकर एक दूसरे को गले मिलकर माहे रमजान महीने का बधाई देते हुए समाज में भाईचारा एवं अमन चैन की दुआ मांगी।
प्रिया सिंह की रिपोर्ट//पटना- इस्लामिया ग्रूप ऑफ इन्टीच्यूषनस के इस्लामिया टी0 टी0 (बी0 एड0) कॉलेज के प्रांगण में सोमवार की शाम दावत-ए-इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार दावत-ए-इफ्तार में शरीक हुए। मुख्यमंत्री का स्वागत महाविद्यालय के प्रांगण में इस्लामिया ग्रूप ऑफ इन्टीच्यूषनस के चेयरमैन हाजी खुर्षीद हसन ने गुलदस्ता देकर किया। इफ्तार के बाद रोजेदारों ने मौलाना जमाल साहेब की इमामत में नमाज अदा की।दावत-ए-इफ्तार में शरीक माननीय मुख्यमंत्री नीतीष कुमार सहित सभी रोजेदारों ने देश, प्रदेश और समाज में अमन-चैन, शांति एवं भाईचारा का माहौल कायम रहने की दुआ मांगी। इस अवसर पर मुम्बई से पधारे सुप्रसिद्व भारतीय विद्वान डा0 एम0 ए0 पाटनकर साहेब ने कहा कि रमजान का महीना एक पवित्र महीना है। हम सभी को अल्लाह तआला के बताए रास्ते पर अमल करना चाहिए। रोजेदार की एहतराम करना एक बहुत बड़ा नेकी का कार्य होता है। रमजान के महीने मे एक नेकी के बदले 70 गुना सवाब मिलता है।
Click Here To Read More