बिहार बीजेपी नेता के पुत्र की ऑनलाइन शादी, निमंत्रण व्हाट्सएप पर 

उपहार स्वरूप प्राप्त राशि दधीचि देहदान समिति को सौंपी जाएगी

बिहार बीजेपी नेता के पुत्र की ऑनलाइन शादी, निमंत्रण व्हाट्सएप पर 
नई दिल्ली/पटना--राज्यसभा सांसद एवं बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री सुशील कुमार मोदी के कनिष्ठ पुत्र अक्षय अमृतांशु का शुभ विवाह आज नोयडा में एक अत्यंत सादे समारोह में उत्तराखंड की मूल निवासी स्वाति घिल्डियाल के साथ दोपहर में संपन्न हुआ।वर वधु वर्तमान में सर्वोच्च न्यायालय में अधिवक्ता हैं।
इस विवाह हेतु निमंत्रण पत्र छपाए नहीं गए थे बल्कि सभी लोगों को व्हाट्सएप पर निमंत्रण भेजा गया था। विवाह में दोनों पक्षों से 150 लोग आमंत्रित किए गए थे और शेष लोगों को ऑनलाइन जुड़कर विवाह का अवलोकन करने हेतु यूट्यूब का लिंक भेजा गया था।2 घंटे के विवाह समारोह को 10 हजार से ज्यादा लोगों ने यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर पर लाइव देखा और ऑनलाइन आशीर्वाद दिया।
श्री मोदी ने यह निर्णय लिया कि विवाह में जो भी राशि गिफ्ट के रूप में प्राप्त होगी उसे दधीचि देहदान समिति को सौंप दी जाएगी।4 वर्ष पूर्व सुशील कुमार मोदी के बड़े बेटे उत्कर्ष तथागत के विवाह में करीब 4 हजार लोग जुड़े थे जिन्हें भोजन नहीं कराया गया था बल्कि सभी लोगों को प्रसाद के रूप में हनुमान मंदिर के चार-चार लड्डू दिए गए थे।
इस अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार, बिहार सरकार के मंत्री श्री शाहनवाज हुसैन, श्री मंगल पांडे, श्री प्रमोद कुमार, भारत सरकार के पूर्व मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद, श्री राजीव प्रताप रूडी, केंद्रीय राज्य मंत्री श्री अश्विनी चौबे, विधानसभा अध्यक्ष श्री विजय कुमार सिन्हा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे ।

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
3
dislike
0
love
2
funny
0
angry
0
sad
0
wow
1