दो लाख रुपए का इनामी हार्डकोर नक्सली कारेलाल कोडा कानिमोह से गिरफ्तार

धनबाद पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन में लूटकांड, राजेश विन्द हत्या कांड ,व विभिन्न नक्सली वारदातो में वान्छित है

दो लाख रुपए का इनामी हार्डकोर नक्सली कारेलाल कोडा कानिमोह से गिरफ्तार

लखीसराय-- पुलिस को एक बडी सफलता हाथ लगी है।दो लाख रुपए का इनामी हार्डकोर नक्सली कारेलाल कोडा  को पुलिस ने गिरफ्तार किया।पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि हार्डकोर नक्सली कारेलाल कोड़ श्रृंगी ऋषि के जंगलो में छुपा हुआ है।इसी सूचना के सत्यापन में एएसपी अभियान मोतीलाल और एएसपी रौशन कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठन किया गया।टीम में नक्सल थाना बन्नूबंगीचा, एसटीएफ, एसएसबी बन्नूबंगीचा एवं जिला पुलिस शामिल थे।जिले के नक्सल प्रभावित चानन व कजरा प्रखंड क्षेत्र के मध्य सीमा पर स्थित श्रृंगी ऋषि धाम के आसपास के गांव में  सर्च अभियान चलाया गया। सर्च अभियान सिमरातरी कोड़ासी, राजघाटकोल होते हुए कानिमोह कोड़ासी पहुंचे जहां जवान को देखकर छुप कर भाग रहे एक व्यकि को जवानों खदेडकर धर दबोचा।

पुलिस पूछताछ के बाद उनकी पहचान कारे लाल कोड़ा उर्फ़ प्यारे लाल कोड़ा पेसर देबू कोडा उर्फ दोना कोडा साकिन कनिमोह कोडासी ,थाना कजरा, जिला लखीसराय के रूप में की गई। मिली जानकारी के अनुसार ग्यारह मामला लखीसराय के विभिन्न थानों मे दर्ज है। जिसमें धनबाद पटना  इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन में लूटकांड, राजेश विन्द हत्या कांड ,व विभिन्न नक्सली वारदातो में वान्छित है। इसके आलावा इस पर दो लाख रुपये का इनाम की राशि घोषित किया गया था। उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0