मजदूरों के हित में लड़ाई लड़ने सीपीआई की टीम सड़क पर उतरी।

मजदूरों के हित में लड़ाई लड़ने सीपीआई की टीम सड़क पर उतरी।

शेखपुरा(धीरज सिन्हा की रिपोर्ट) - देशव्यापी आंदोलन के तहत वाम दलों में सीपीआई के जिला सचिव प्रभात कुमार पांडे शेखपुरा अंचल सचिव चंद्रभूषण प्रसाद सेवाड़ा अंचल सचिव भुनेश्वर यादव सहित बड़ी संख्या में श्रमिकों ने हाथ में मांग की तख्ती और लाल झंडे लेकर शेखपुरा सीबीआई कार्यालय से जुलूस निकालकर पटेल चौक दल्लू मोड़ तक नारा लगाते हुए संशोधित श्रम कानून वापस लेने की मांग की है सभी गरीबों और प्रवासी मजदूरों को 10:00 ₹10000 दिया जाए सभी प्रवासी मजदूरों एवं गरीबों को 3 माह मुफ्त राशन दिया जाए सभी प्रवासी मजदूरों को बाइज्जत जल्द लाने का प्रबंध सरकार करें टाइम सेंटर में प्रवासी मजदूरों को समय पर नाश्ता भोजन देने का प्रबंध करो प्रवासी मजदूरों के साथ भेदभाव करना बंद करें मांगों के समर्थन में नारे लगाते हुए वाम दलों के नेताओं ने कहा है कि यदि मांग पूरी नहीं हुई तो चरणबद्ध आंदोलन करने की रणनीति भी बनाई जाएगी।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0