पटना के कई थानों में टॉप टेन अपराधियों का लगा शिलापट।

पटना के कई थानों में टॉप टेन अपराधियों का लगा शिलापट

 पटना के कई थानों में टॉप टेन अपराधियों का लगा शिलापट।

पटना :- क्राइम कंट्रोल और पुलिस इंटेलिजेंस को मजबूती प्रदान करने के मकसद से बिहार पुलिस मुख्यालय की पहल पर राजधानी पटना में हरेक थानों में मोस्टवांटेड अपराधियों की तस्वीर लगाने का काम शुरू हो गया है। एसएसपी ने सभी थानों की पुलिस को इसका टास्क दिया है। सभी थानेदारों को हत्या, लूट जैसे केस में फरार चल रहे अपराधियों के साथ साथ जेल से छूटे अपराधियों की जानकारी भी सार्वजनिक करने को कहा गया है ।हर एक थाने के बोर्ड पर इन अपराधियों की तस्वीर और जानकारी देने की कार्यवाही शुरू हो गई है। आम लोगों से इस बारे में सहयोग लेने का निर्देश भी बिहार पुलिस मुख्यालय ने संबंधित थानों को दिया है । पहले क्राइम कंट्रोल के मकसद से थानेदार अपराधियों का एल्बम अपने पास रखते थे और आवश्यकतानुसार उनकी तस्वीर और सूचना तर्जनी की जाती थी लेकिन पुलिस अब नए पैटर्न पर काम शुरू कर रही है। पटना के एक थाने से इस बारे में और जानकारी दे रहे हैं।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0