Lic में 12 साल जमा पैसे का मूलधन भी नही मिलने से परेशान है, Lic ग्राहक।

Lic में 12 साल जमा पैसे का मूलधन भी नही मिलने से परेशान है, Lic ग्राहक

Lic में 12 साल जमा पैसे का मूलधन भी नही मिलने से परेशान है, Lic ग्राहक।
शेखपुरा(धीरज सिन्हा की रिपोर्ट)-शहर में एलआईसी पॉलिसी कंपनी के एक ग्राहक को यह कह कर एजेंट के द्वारा एलआईसी पॉलिसी कराया गया कि 12 वर्ष में उसे पूरी राशि वापस मिलेगी और ग्राहक अपना राशि यह सोच कर हर भुगतान करता गया की उसे भविष्य में कोई परेशानी नही होगी लेकिन 12 वर्ष बीत जाने के बाद ग्राहक रामनारायण प्रसाद जब एलआईसी ऑफिस पहुचे।
 तब उन्हें यह कह दिया गया कि आपकी जीवन सुरक्षा बीमा रिस्की है और यह अधिक आयु पर राशि की कटौती भी करती है इसलिए ग्राहक रामनारायण प्रसाद के खाते में 35619 रुपया भेज दिया गया अब ग्राहक रामनारायण प्रसाद का कहना है कि 12 वर्ष में पॉलिसी के अनुसार एजेंट के द्वारा बताया गया था कि 72 हजार जमा रुपया भुगतान कर दिया जायेगा लेकिन ऐसा नही होने पर और कम राशि अर्थात ग्राहक का मूलधन भी वापस नही होता हो तब एलआईसी बीमा पॉलिसी का क्या मतलब बन जाता है ।
ग्राहक के अनुसार एलआईसी बीमा करने बाले एजेंट कौशलेन्द्र महतो ओर आरोप लगाया गया है कि एजेंट के द्वारा गलत जानकारी दिए जाने की बजह से एक गरीब का राशि अब डूबने की कगार पर है ऐसे में ग्राहक परेशान होकर मीडिया के शरण मे आया और सारी बाते मीडिया के समक्ष रखी है ग्राहक रामनारायण प्रसाद ने कहा है कि अगर एलआईसी कराया हुआ पूरा मूलधन अगर कंपनी वापस नही देती है तो वे उपभोक्ता फोरम में केश भी करेंगे,वही एजेंट से जब इस संपर्क में मिलकर मीडिया टीम ने बात की तब उनकी दलील कुछ और ही थी उन्होंने कहा कि हमे जो जानकारी थी वही ग्राहक रामनारायण प्रसाद को दी गयी विशेष इस संबंध में एलआईसी ब्रांच मैनेजर से संपर्क करने पर ही पता चल पायेगा ।
ऐसे में एलआईसी बीमा कराने बाले ग्राहकों को जब कंपनी लाभ ही नही दे पाएगी तो एलआईसी कराने का क्या फायदा जब एक गरीब का मूलधन भी वापस न हो जरूरत है कि सरकार ऐसे एजेंटो पर कार्रवाई करे जो ग्राहकों को अधूरा जानकारी देता हो और एलआईसी कंपनी सेंट्रल गवर्मेंट का है ऐसी जानकारी खुद रखता हो ग्राहकों को भी चाहिए कि ऐसे अधूरे जानकारी रखने बाले एजेंटो से कभी पॉलिसी न कराये नही तो इसी तरह गरीबो को सिर्फ दौड़ाया जायगा ।

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0