युवाओं के श्रमदान से गौशाला का हो रहा काया कल्प ।

युवाओं के श्रमदान से गौशाला का हो रहा काया कल्प 

युवाओं के श्रमदान से गौशाला का हो रहा काया कल्प ।

शेखपूरा(धीरज सिन्हा की रिपोर्ट)- जिला के बरबीघा प्रखण्ड क्षेत्र के श्री कृष्ण गौशाला में युवाओं ने भी जागरूक होकर गौ सेवा का प्रण लिया है। और इसी कड़ी में एक समिति  गठन कर गौशाला के कायाकल्प में जुट चुके है। इस समिति का नाम श्री गौशाला श्रमदान समिति रखा गया है।श्री गौशाला श्रमदान समिति शेखपुरा के सदस्यों द्वारा बरबीघा स्थित श्री कृष्ण गौशाला में बड़ी संख्या में उपस्थित युवाओं ने उपस्थित होकर श्रमदान किया है,इस कार्यक्रम में सामिल अनिल कुमार, सचिन कुमार गुड्डू, अमित कुमार, गुरु प्रसाद, सूरज कुमार, राजन कुमार सहित करीब 40 की संख्या में आये समिति के सदस्यों ने श्रमदान से श्री कृष्ण गौशाला का कायाकल्प शुरू कर दिया है।

इस दौरान उन्होंने गौशाला के पूरे प्रांगण की साफ-सफाई भी की है । बारिश के कारण वहां जमे किचड़ो को भी साफ कर गौशाला के टूटे भवन की ईंट वहां बिछाई दी है ताकि गंदगी न जम सके, वहीं समिति के वरिष्ठ सदस्यों के द्वारा श्री कृष्ण गौशाला समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर सामूहिक साफ सफाई और रख-रखाव का निर्णय लिया गया है, बैठक में बरबीघा श्री कृष्ण गौशाला के रख-रखाव हेतु आवश्यक सलाह भी दिया है। साथ ही गौशाला के आर्थिक उत्थान हेतु एक दान पेटी भेंट युवा सदस्यों ने भेंट किया है साथ ही बैठक में निर्णय लिया गया है कि ऐसी दानपेटियाँ बनवाकर बरबीघा के बिभिन्न दुकानों में रखवा दिया जाय, ताकि इच्छुक व्यक्ति दान कर सकें। इस बाबत शेखपुरा गौशाला समिति के सचिव ज्योतिष कुमार ने बताया है कि आज के इस आर्थिक युग मे गौ सेवा से बड़ा कोई पुण्य नहीं है।

इस समिति के सभी सदस्य सेवा भाव से ये कार्य तन,मन और धन से कर रहे हैं। जब हमें जानकारी हुई कि बरबीघा गौशाला की स्थिति बेहद खराब है, तो हमलोगों ने यहां आकर श्रमदान करने का निश्चय किया। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इस श्रमदान का मुख्य उद्देश्य बरबीघा के लोगों में गौ सेवा के प्रति जागरूकता पैदा करना है। उन्होंने बरबीघा के सभी निवासिओं से बढ़-चढ़ कर सेवा भावना के साथ गौ सेवा कर इस गौशाला के अस्तित्व को बचाने की अपील भी किया है,साथ ही भरोषा जताया है कि बरबीघा के युवा गौ सेवा के प्रति जागरूक होकर आगे बढ़ेंगे और लोगो को भी गौ सेवा के प्रति जागरूक करेंगे ।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0