रेल टिकट काउंटर पर कुव्यवस्था के कारण दर्जनों दैनिक यात्री बिना टिकट यात्रा करने को हुए मजबूर

यात्रियों ने कहा कि अगले बार जब भी कोई वरिष्ठ पदाधिकारी स्टेशन का निरीक्षण करने आएंगे तो उनसे टिकट काउंटर की शिकायत की जाएगी।

रेल टिकट काउंटर पर कुव्यवस्था के कारण दर्जनों दैनिक यात्री बिना टिकट यात्रा करने को हुए मजबूर

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़--दानापुर मंडल रेल के बाढ़ रेलवे स्टेशन दैनिक यात्रियों के कारण राजस्व के दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण स्टेशन माना जाता है। इस स्टेशन पर साधारण टिकट के लिए तीन टिकट काउंटर की स्थापना की गई है। लेकिन एक टिकट काउंटर अक्सर बंद रहता है।वही दो टिकट काउंटर पर सुबह 7:00 बजे से 9:00 के बीच इस कदर टिकट काटने की भीड़ हो जाती है कि यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। एक तो लोग आपस में मारामारी तो दूसरा बिना लाइन का टिकट लेने की मनमानी को कोई देखने वाला नहीं है।वही टिकट काउंटर पर बैठे बुकिंग क्लर्क भी अपने मनमाने रवैया अपनाते हैं।और यात्रियों की भीड़भाड़ और हंगामा देखकर बार-बार टिकट काउंटर छोड़कर हट जाते हैं। जिसके चलते सोमवार की सुबह बाढ़ से पटना जाने वाले यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।दर्जनों से ज्यादा लोग टिकट नहीं काटा पाए और बिना टिकट यात्रा करने को मजबूर हो गए।मामले को लेकर जब बुकिंग हेड क्लर्क से बात करने का प्रयास किया गया तो कार्यालय में ताला लटका हुआ था।यात्रियों की शिकायत है कि टिकट काउंटर पर बुकिंग क्लर्क की मनमानी चलती है और दबंगई पूर्वक लोगों से बातचीत करने के साथ-साथ पैसे लौटने में भी काफी मनमाना रवैया अपनाते हैं।यात्रियों ने इसकी शिकायत जब करने के लिए स्टेशन प्रबंधक के कार्यालय का रुख किया तो कार्यालय में भी ताला लटका पाया जिसके चलते दैनिक यात्रियों में काफी गुस्सा देखा गया। यात्रियों ने कहा कि अगले बार जब भी कोई वरिष्ठ पदाधिकारी स्टेशन का निरीक्षण करने आएंगे तो उनसे टिकट काउंटर की शिकायत की जाएगी।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0