बिहार में दर्दनाक हादसा , ट्रेन से कटकर तीन सहोदर बहन की मौत। 

बिहार में दर्दनाक हादसा , ट्रेन से कटकर तीन सहोदर बहन की मौत। 
अभय कुमार अभय / बिहार के लखीसराय से बड़ी खबर आ रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्राद्ध कर्म में शामिल होने जा रही तीन बहनों की मौत ट्रैन की चपेट में आने से हो गई। आज गुरुवार के दोपहर बाद किउल- झाझा रेलखंड के बीच  शहीद जितेंद्र हॉल्ट के पास ट्रेन की चपेट में आने तीन सहोदर बहन की मौत हो गई।
 आपको बतादें कि तीनों बहनें शहीद जितेन्द्र हाॅल्ट पर एक पैसेंजर ट्रेन से उतर कर पास के गोपालपुर गांव स्थित साधु मंडल के श्राद्ध कर्म में शामिल होने आईं थी। इसी बीच ट्रेन से उतरते ही तीनों बहने सामने से आ रही मधुपुर- दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से तीनो बहनों की मौत हो गई।
 परिजनों ने मृतक की पहचान लखीसराय जिले के हलसी थाना क्षेत्र के पीरगौरा निवासी दयानंद मंडल की पत्नी राधा देवी, गणपति मंडल की पत्नी चंपा देवी और पिपरिया थाना क्षेत्र के दियारा पिपरिया गांव निवासी बालेश्वर मंडल की पत्नी संतर देवी के रूप में किया गया।
 इस दर्दनाक ट्रेन दुर्घटना में तीन सहोदर बहनें की मौत होने पर गांव में मातम छा गई है। इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों नें रेलवे ट्रक पर लाल कपड़ा लगाकर मालगाड़ी को रोककर उचित मुआवजे की मांग कर रहें थे।
 घटना की सूचना मिलते ही मौके पर घटनास्थल पर पहुंचे जमुई जीआरपी थानाध्यक्ष मनोज देव ,आरपीएफ जवान विनय कुमार एवं स्थानीय थाना एएसआई उमाशंकर राजपाल ने  आक्रोशित ग्रामीणों समझा- बुझाकर एक घंट से रुके मालगाड़ी को आगे की ओर चलवाया गया । इस दर्दनाक ट्रेन दुर्घटना में तीन सहोदर बहने की मौत होने पर गांव में मातमी छा गई है।

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
10
wow
1