भाकपा-माले कार्यकर्ताओं ने क्यों किया, नीतीश कुमार का किया पुतला दहन - जानिए

भाकपा-माले कार्यकर्ताओं ने क्यों किया, नीतीश कुमार का किया पुतला दहन - जानिए
अरवल -/ विश्वनाथ कुमार की रिपोर्ट/-गोपालगंज जिले के रूपनचक में हुए एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या को लेकर आज राज्यव्यापी प्रतिवाद दिवस के तहत अरवल जिला में दर्जनों जगहों पर भाकपा माले के कार्यकर्ताओं द्वारा नीतीश कुमार का पुतला दहन करते हुए ,नरसंहार के मुख्य सरगना जदयू विधायक अमरेंद्र पांडे उर्फ पप्पू पांडे को गिरफ्तार करते हुए, विधानसभा सदस्यता रद्द करने की भी माँग की ।
भाकपा माले अरवल जिला सचिव महानंद ने कहा कि गोपालगंज जिला के रूपनचक गांव में 24 मई को शाम 7:00 बजे सतीश पांडे गिरोह के अपराधियों ने रूपनचक निवासी जेपी यादव एवं उनके परिवार के सदस्य पिता महेश यादव माँ  संकेतिया देवी एवं उनके भाई सोनू यादव को गोली लगी, गोली लगने से जेपी यादव के माँ एवं पिताजी का घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उनके भाई सोनू यादव की मौत अस्पताल जाते वक्त रास्ते मे हो गई ।
जेपी यादव को घायल अवस्था में पीएमसीएच में  भर्ती कराया गया था।घायल जेपी यादव का स्पष्ट कहना है कि कुचायकोट के वर्तमान विधायक जदयू के अमरेंद्र पांडे उर्फ पप्पू पांडे एवं सतीश पांडे का बेटा मुकेश पांडे द्वारा मुझ पर हमला किया गया है।
 इस घटना के मुख्य सरगना कुचायकोट के वर्तमान जदयू विधायक अमरेंद्र पांडे एवं सतीश पांडे गिरोह के लोग हैं, जिन्हें सरकार का संरक्षण प्राप्त है यह लोग कानून की धज्जियां उड़ाने वाले "सुशासन सरकार"में विधायक हैं  इन्हें ना ही पुलिस और ना ही कानून से खौफ है।
भाकपा-माले के जिला सचिव महानंद ने कहा कि लॉकडाउन में जहां सरकार के कानून का शिकंजा है जनता के ऊपर सरकार के हर कानून व आदेश का सीधा-सीधा असर हो रही है वैसी स्थिति में अपराधियों और हत्यारों को बेखौफ हमला करने की हिम्मत सरकार के कहीं न कहीं आरक्षण मिलने का स्पष्ट संकेत दिख रहा है। और उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अमरेंद्र पांडे उर्फ पप्पू पांडे को तुरंत विधायक की सदस्यता रद्द कर उन्हें गिरफ्तार कर सजा दिलाने मैं मदद करना चाहिए। यदी नीतीश कुमार "सुशासन की सरकार" का दावा करते हैं तो जेपी यादव के परिवार को एक करोड़ रूपया मुआवजा एवं उस गांव में सुरक्षा की गारंटी के लिए पुलिस कैंप दिया जाए। ताकि जेपी यादव का बाकी परिवार  सुरक्षित रह सकें।
 भाकपा नेता महानंद ने यह भी कहा की कोरोना जैसी  वैश्विक महामारी से निपटने के लिए  सरकार ने बिहार एवं पूरे देश मे लॉकडाउन  लॉकडाउन लगाया गया है उसने गरीब- मजदूर संकट में है सरकार को गरीबों और मजदूरों के संकट के समाधान के लिए कदम उठाने की जरूरत है वैसी स्थिति में सरकार दल के विधायक गोलीबारी कर नरसंहार करवाने में लगे हुए हैं तो "सुशासन बाबु की सरकार" मे  सुशासन की धज्जियां उड़ाने वाले ऐसे लोगों के ऊपर सरकार तुरंत कार्रवाई करें ।अरवल जिला में भाकपा-माले कार्यालय के समक्ष भाकपा-माले कार्यकर्ताओं द्वारा नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया है इसके अलावे  अरवल जिला के प्रसादी इंग्लिश, करपी ,कुर्था ,कलेर मे प्रखंड सचिव (जितेंद्र यादव)  अरवल मे रविंदर यादव, रामकुमार वर्मा, कार्यालय के समक्ष भाकपा-माले जिला सचिव( महानंद) विजय सिंह यादव ,शोएब आलम ,लीला वर्मा ,वीरेंद्र सिंह ,अरविंद पासवान, चुन्नू कुमार ,कार्यालय सचिव कृष्ण कुमार, करपी में उपेंद्र पासवान ,कुर्था में महेश यादव एवं अवधेश यादव के नेतृत्व में कार्यक्रम संपन्न किया गया।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0