सनसनी-बाढ़ में पेड़ से फंदे में झूलता मिला युवक का शव
बाढ़–अनुमंडल के एनटीपीसी थानान्तर्गत नवादा गावँ में पेड़ से लटके फंदे में झूलते मृत युवक पर रविवार की प्रातः बेला में नजर पड़ते ही सनसनी फैल गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय 22 वर्षीय उत्तम कुमार के शव को सुबह तफरीह के लिए निकले ग्रामीणों ने मृतक के ही नलकूप के निकट लगे फरहद के पेड़ में फांसी के फंदे में झूलता हुआ पाया।तत्काल ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।तबतक सैकड़ो ग्रामीणों की भी घटनास्थल पर जमा हो गई।ज्ञात हो कि उत्तम बाढ़ शहर में ही रहकर पढ़ाई करता था।लेकिन गावँ नजदीक होने के कारण घर भी उसका आना जाना लगा ही रहता था।
ग्रामीण कयास लगाने में जुटे हैं कि यह हत्या है या आत्महत्या।बहरहाल मौके पर पहुंची एनटीपीसी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की तह तक पहुंचने के लिए विभिन्न पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है।