सच्चे वीर को कोई भी प्रलोभन अपने पथ से विमुख नही कर सकता–ऋषि कुमार

सच्चे वीर को कोई भी प्रलोभन अपने पथ से विमुख नही कर सकता–ऋषि कुमार

बाढ़-(प्रिया सिंह की रिपोर्ट)-वीरांगना नाम सुनते ही हमारे मनो-मस्तिष्क में रानी लक्ष्मीबाई की छवि उभरते लगती है।भारतीय वसुंधरा को वीरोचित भाव से गौरवान्वित करने वाली रानी लक्ष्मीबाई सच्चे अर्थों में वीरांगना थी।वे भारतीय महिलाओं के समक्ष अपने जीवन-काल मे ऐसा आदर्श स्थापित करके विदा हुई,जिससे हर कोई प्रेरित हो सकता है।उक्त उद्बोधन छात्रा प्रमुख बबली कुमारी ने रानी लक्ष्मीबाई की जयंती कार्यक्रम में दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बाढ़ द्वारा अनुग्रह नारायण सिंह महाविद्यालय बाढ़ के परिसर में प्रदेश कार्य सदस्य अभिनव टण्डन के नेतृत्व में रानी लक्ष्मीबाई की 191वीं जयंती मनाई गई।इस मौके पर महाविद्यालय उपाध्यक्ष ऋषि कुमार ने कहा कि सच्चे वीर को कोई भी प्रलोभन अपने कर्तव्य से विमुख नहीं कर सकता।ऐसा ही झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई का जीवन था।

उक्त अवसर पर संस्कृति कुमारी, अंकित कुमार, कृष्णा कुमार, शंकर कुमार, विशाल कुमार व मुकेश कुमार सहित कई छात्र-छात्रा मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0