एएसपी के निर्देश पर बाढ़ पुलिस ने किया चोरी कांड का सफल उद्भेदन

योजना बनाकर घरों की रेकी कर चोरी करने वाला चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे

एएसपी के निर्देश पर बाढ़ पुलिस ने किया चोरी कांड का सफल उद्भेदन
प्रिया सिंह की रिपोर्ट/बाढ़-सहायक पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि थानाध्यक्ष राजनंदन के नेतृत्व में चोरों को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया गया था। तकनीकी अनुसंधान और कई पहलुओं की जांच करते हुए कांड का सफल उद्भेदन किया गया। पुलिस ने चोरी कांड में चोरी किये गए रुपए एवं अन्य सामान को बरामद भी किया है।इनकी आपराधिक शैली योजना बनाकर चोरी करने की थी। यह लोग पहले घूम-घूम कर घरों की रेकी करते थे, और यह पता लगाते थे कि किस घर में लोग नही है। जब वे लोग आश्वस्त हो जाते थे कि इस घर के लोग बाहर गए हुए हैं, रात्रि में घुसकर सामानों की चोरी कर लेते थे।
बता दें कि दिनांक 3.05 2022 को गुलाब बाग निवासी राजीव रंजन प्रसाद के घर में अज्ञात चोरों के द्वारा घुसकर रात्रि में नकदी पैसा, ज्वेलरी, कासा एवं पीतल के बर्तन, फ्रीज, टीवी, डीवीडी, कुलर, इनवर्टर, साउंड बॉक्स, कैमरा, स्टेबलाइजर आदि की चोरी कर ली गई थी। उसके बाद गृह स्वामी राजीव रंजन ने बाढ़ थाना में कांड संख्या-255/22 दर्ज कराई थी। उसके बाद से बाढ़ पुलिस के द्वारा कांड की गंभीरता को देखते हुए इन चोरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही थी।
छापेमारी करते हुए पुलिस ने साक्ष्य के आधार पर पिंटू उर्फ सुपरिया, राहुल, मिथलेश उर्फ़ मितली, पपरिया उर्फ़ अनुज, तथा जगदीश साव को गिरफ्तार कर लिया। इन लोगों के पास से कुल 22400 रुपये नकद, एक फ्रिज, दो इंवर्टर, दो स्पीकर, दो कैमरा, दो स्टेबलाइजर, एक चांदी का पायल, एक डीवीडी व पीतल के बर्तन बरामद किए गए हैं। बाढ़ पुलिस इन चोरों के आपराधिक इतिहास को भी खंगालने में जुटे हुए हैं।

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
1
wow
0