पटना में बड़ा सड़क हादसा , 3 किलोमीटर में 7 जगह पर कई लोगो को ठोका ,ड्राइवर गिरफ्तार।

पटना में बड़ा सड़क हादसा , 3 किलोमीटर में 7 जगह पर कई लोगो को ठोका ,ड्राइवर गिरफ्तार।
पटना में बड़ा सड़क हादसा , 3 किलोमीटर में 7 जगह पर कई लोगो को ठोका ,ड्राइवर गिरफ्तार।
पटना /कुन्दन पांडेय /से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर बाईपास से आ रही है , जहाँ नशे में धुत ड्राइवर ने कुल 13 लोगो को ठोकर मार दी। इस ठोकर में 2 लोगो की मौत हो गई है, जबकि 11 लोग गंभीर रूप से घायल है।
3 किलोमीटर में 7 जगह लोगो को रौंदा।
(1)आपको बता दे कि नशे में धुत ड्राइवर ने पहले बेउर मोड़ से पूरवएक स्कॉर्पियो में ठोकर मारी, 
(2)वहां से आगे बढ़ने के बाद उक्त ट्रक ने 70 फिट इंडियन वायल के पास एक ईरिक्शा में ठोकर मार दी।
 ई रिक्शा पर कुल 7 लोग सवार थे, जो गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। 
(3)वहां से भी आगे बढ़ने के बाद उक्त ट्रक ने सिपारा पुल पर कुछ लोगों को झटका मारा, लेकिन वह बाल-बाल बच गए।
(4)वहां से ट्रक भागते हुए चांगर के पास एक स्कूटी सवार को ठोकर मार दी। जिसमें एक बुरी तरह घायल हो गया है ,बताया जा रहा है कि उक्त स्कूटी पर 2 लोग सवार थे, दोनों के पैर में काफी चोटें आई है।
(5)स्कूटी सवार को ठोकर मारते हुए ट्रक चांगर मोड़ से थोड़ा पश्चिम आगे एक पैदल जा रहे ,व्यक्ति को भी कुचल डाला ।
(6)वहां से आगे बढ़ने के बाद जगनपुरा मोड़ के पास एक साइकिल सवार , जो राशन लेकर जगनपुरा की तरफ लौट रहे थे। उसे भी कुचल डाला। जिसकी मौके पर ही मौत हो गया।
(7)उसके बाद उक्त ट्रक ने पटना सेंट्रल स्कूल के पास एक बाइक पर 2 लोग सवार थे ,उसे भी ठोकर मार दी, जो गंभीर रूप से घायल है।
फिलहाल किसी भी मृतक का नाम सामने नहीं आया है, और उक्त  घायल मे दो लोगों की पहचान हो चुकी है, उक्त दो घायल इंडियन वायल में कर्मचारी बताए जा रहे हैं, जिनका नाम मंटू और संटू है।
हालकि अभी पटना के पूर्वी sp जितेंद्र कुमार ने 1 की मौत,6 लोगो की घायल की पुष्टि की है।सभी 6 घायलों को पटना PMCH भेजा गया है।जहाँ घायलों की इलाज की जा रही है।कुछ घायलों का इलाज निजी अस्पताल  में चल रहा है। 
ड्राइवर गिरफ्तार
 
पटना सेंट्रेल स्कूल के पास बाइक को ठोकर मारने के बाद ट्रक ने NAHI के पूल (अंडर पास) के दीबार में ठोकर मार दिया।
जिससे ट्रक के फरचे उड़ने के साथ - साथ ट्रक के तेल टंकी समेत कई कल-पुर्जे रोड पर बिखर गया।
मौके पर घटना होते ही (1 मिनट)में पहुची पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को अपने कब्जे में ले लिया, और स्थिति को देखते हुए गाड़ी के पीछे बैठकर थाने ले गई। उक्त ट्रक ड्राइवर के चाल-ढाल से प्रतीत होता है,की ट्रक ड्राइवर नशे में धुत था।

What's Your Reaction?

like
27
dislike
11
love
13
funny
6
angry
43
sad
64
wow
5