पटना / इस वक्त पटना न्यू बाईपास से बड़ी खबर आ रही है जहां पटना मेट्रो की लापरवाही से (एक परिवार )ससुर, दामाद (दूसरा परिवार)पति पत्नी बेटे समेत कुल सात लोगों की जान चली गई। घटना कंकड़बाग थाना क्षेत्र के बाईपास स्थित राम लखन पथ का है। जहां बीती सुबह करीब 3:44 पर मेट्रो बाईपास पर अपना क्रेन से कम कर रहा था। तभी पुरानी बस स्टैंड की तरफ से आ रही टेंपो ने क्रेन में ठोकर मार दी। टेंपो पर कुल 8 लोग सवार थे जिसमें 3 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई। जबकि चार लोगों की मौत इलाज के दौरान हो गया।
लापरवाही
पटना मेट्रो कार्य प्रणाली की लापरवाही तब सामने आई जब क्रेन के आसपास कोई भी गार्ड मौजूद नहीं था। और घटना के बाद बिना किसी को सूचना दिए क्रेन लेकर मौके से फरार हो गया। घटनास्थल का जब सीसीटीवी फुटेज देखा गया तो उसमें क्रेन मेट्रो के कार्य में लगा हुआ था। यह पटना मेट्रो की पहली लापरवाही नहीं है।
मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि घटना में मोतिहारी रोहतास नेपाल के लोग पटना जंक्शन से उतरकर ऑटो से जीरो माइल स्थित बस स्टैंड की ओर जा रहे थे तभी राम कृष्ण नगर बाईपास पर यह हादसा हुआ।
लोगों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक
(1) पिंकी सरण ( 28 ) अभिनंदन (5)मोतिहारी जिले सेमरा सकरदिरा का रहने वाला है।
(2)लक्ष्मण दास जलेसर धाम नेपाल का रहने वाले हैं।
(3) उपेंद्र कुमार बैठा (38) रोहतास जिले प्रेमपुर पतारी गांव का है। सासाराम से आ रहे थे । तीन अन्य मृतकों के बारे में अभी तक पता नहीं चल पाया है।
पिंकी शरण पटना के अनिसाबाद में टेंपो पर सवार हुई थी। जबकि उपेंद्र कुमार बैठा बस स्टैंड के पास। फिलहाल जानकारी मिल रही है कि टेम्पू का ड्राइवर मौके से फरार है।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे ट्रैफिक एसपी अशोक कुमार चौधरी ट्रैफिक डीएसपी अनिल कुमार ने घटना के बारे में छानबीन शुरू कर दी है फिलहाल मेट्रो काम में लगे क्रेन और ड्राइवर की तलाश जारी है। वही मृतक के शव का पोस्टमार्टम पटना के पीएमसीएच में कराया जा रहा है।
Click Here To Read More