भारत के असली हीरो हैं पंडित नेहरु ः हेमंत कुमार.

इंदिरा प्रियदर्शिनी किसान युवा क्लब के द्वारा बाढ़ के अचुआरा गाँव में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित

भारत के असली हीरो हैं पंडित नेहरु ः हेमंत कुमार.
प्रिया सिंह की रिपोर्ट/बाढ़--प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु की 58 वीं पुण्यतिथि पर नेहरु युवा केंद्र पटना तथा इंदिरा प्रियदर्शिनी किसान युवा क्लब के द्वारा बाढ़ के अचुआरा गाँव में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित कर पंडित नेहरु के आदर्श व्यक्तित्व और कालजयी अक्षय कृतित्व पर प्रकाश डाला गया। आयोजक क्लब के सचिव समाजसेवी हेमंत कुमार ने पंडित नेहरु को भारत का असली हीरो बताते हुए कहा कि वे संसदीय लोकतंत्र, धर्मनिरपेक्षता, गुटनिरपेक्ष आंदोलन एवं पंचशील सिद्धांत के प्रणेता होने के साथ साइंस-टेक्नोलॉजी व कल- कारखाने से लैस मुल्क के झंडाबरदार थे। वे कल-कारखाने को आधुनिक भारत का मंदिर कहते थे और कृषक-मजदूरों को देवता मानते थे। सच्चे अर्थों में वे आधुनिक भारत के निर्माता थे।
वरिष्ठ समाजसेवी रामकुमार शर्मा "मुखिया जी" ने कहा कि पंडित जी ने अपने जीवन का एक-एक क्षण देश की आजादी और उसके नवनिर्माण में लगा दिया। बिहार केसरी श्री बाबू पुस्तकालय के कोषाध्यक्ष रामराज कुमार ने कहा कि चाचा नेहरु को मुल्क की पाक जमीं से बेपनाह मोहब्बत थी। समारोह को  स्थानीय रंगमंच के दिग्गज अभिनेता शिवजी पहलवान, राजकुमार शर्मा, गोपाल कुमार, जितेन्द्र उर्फ मुनचुन, क्लब के कप्तान हर्ष कुमार एवं पूर्व कप्तान सूरज बाबू ने भी संबोधित किया।

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0