प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्था के साथ हुई बाढ़ में मैट्रिक परीक्षा की शुरुआत

सभी केंद्रों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में निषेधाज्ञा लागू

प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्था के साथ हुई बाढ़ में मैट्रिक परीक्षा की शुरुआत

प्रिया सिंह की रिपोर्ट/बाढ़--मैट्रिक परीक्षा को लेकर बाढ़ में छात्राओं के लिए कुल 7 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन परीक्षा केंद्रों पर गुरुवार के दिन गणित विषय की परीक्षा हुई। परीक्षा केंद्रों का जायजा लेते हुए बाढ़ के एसडीओ सुमित कुमार आनुग्रह नारायण सिंह महाविद्यालय परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि दो पालियों में करीब 10000 छात्राएं इस बार परीक्षा में शामिल हो रही हैं। पहली बार परीक्षा में शामिल होने वाली छात्राओं के लिए परीक्षा की बेहतर व्यवस्था की गई है। जिसके तहत हर परीक्षा केंद्र पर सैनिटाइजर की व्यवस्था के साथ-साथ छात्राओं के लिए गेट के पास महिला पर्यवेक्षक का के द्वारा जांच रूम बनाया गया है। जहां पर महिला कर्मी छात्राओं को कदाचार मुक्त परीक्षा में शामिल होने के लिए जांच करेगी। उसके बाद सीधे परीक्षार्थी अपने परीक्षा हॉल में जाएंगे। जहां वह परीक्षा देने का काम करेगी। परीक्षा के पहले दिन बड़े ही शांति और सौहार्द पूर्ण वातावरण में परीक्षा संपन्न हुआ। हर परीक्षा केंद्रों के बाहर धारा 144 लागू थी। जिसके तहत करीब 200 गज तक परिजन नजर नहीं आए।सभी केंद्रों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पर्याप्त संख्या में बलों की तैनाती की गई है।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0