खेलने पढ़ने की उम्र में बोरा और कार्टून के बोझ तले सिसकता नजर आ रहा बचपन

बाढ़ में बच्चों से करवायी जा रही खुलेआम मजदूरी, कल्याण विभाग बना मौन

खेलने पढ़ने की उम्र में बोरा और कार्टून के बोझ तले सिसकता नजर आ रहा बचपन
प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़-- थाना क्षेत्र के व्यवसाईक़ इलाकों में इन दिनों धड़ल्ले से छोटे-छोटे बच्चों से बाल मजदूरी कराया जा रहा है।यह बाल मजदूरी बेरोकटोक जारी है। बुधवार के दिन उमानाथ जाने वाली सड़क के किनारे एक बड़े व्यवसाई के द्वारा छोटे-छोटे करीब आधा दर्जन बच्चों से ट्रक का माल अनलोड कराते हुए देखा गया।इसी तरह का नजारा पूरे बाढ़ में हर तरफ कमोबेश देखने को मिल रहा है।कहीं होटल और रेस्टोरेंट में बच्चे बाल मजदूरी करते नजर आ रहे हैं तो कहीं ईंट भट्टों पर। कल्याण विभाग का कार्यालय बाढ़ में होने के बावजूद भी ऐसे गंभीर मुद्दे पर ध्यान नहीं दिया जाता है।जिसको लेकर बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ हर दिन होते देखा जा रहा है।स्थानीय लोगों ने इस तरह के काम कराने वाले लोगो के ऊपर कठोर कार्रवाई की मांग की है।

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0