ग्राहक के रूप में साइबर अपराधियों ने दुकानदार को लगाया ₹95000 का चूना

सीआईएसफ का परिवार बता कर दुकानदार से दो पानी टंकी और कुछ पाइप और उपकरण खरीदने का दिया झांसा

ग्राहक के रूप में साइबर अपराधियों ने दुकानदार को लगाया ₹95000 का चूना

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़--विभिन्न संचार माध्यमों एवं प्रशासन द्वारा साइबर क्राइम के प्रति सचेत करने का संदेश देने के बाद भी आमजन किसी न किसी तरह साइबर अपराधियों के कुकृत्यों का शिकार हो ही जा रहे हैं।इसी कड़ी में बाढ़ थाना क्षेत्र के बांध रोड निवासी आजाद कुमार नामक युवक से साइबर क्राइम के तहत उसके बैंक अकाउंट से ₹95000 की ठगी कर ली गई।ठगी करने वाले ने खुद को एनटीपीसी में सीआईएसफ का परिवार बता कर दुकानदार से दो पानी टंकी और कुछ पाइप और उपकरण की बातचीत की और इस दौरान दुकानदार के मोबाइल पर व्हाट्सएप के माध्यम से स्कैनर भेजा स्क्रीन करते ही दुकानदार के अकाउंट से ₹95000 की निकासी हो गई। जिसके बाद इसकी लिखित शिकायत करने दुकानदार बाढ़ थाना पहुंचे। बाढ़ में इन दिनों साइबर क्राइम करने वाले अपराधियों की गतिविधियां तेज हो गई है।पुलिस ने मामले की छानबीन करनी शुरू कर दी है।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0