नया भवन तैयार,फिर भी उद्घाटन की बाट जोह रहा बाढ़ का राजकीय रेल थाना?

रेल पुलिस थाना लंबे समय से प्रतीक्षालय में संचालित हो रहा है। रेल पुलिस के पास ना तो हाजत और ना ही माल खाना की व्यवस्था है।

नया भवन तैयार,फिर भी उद्घाटन की बाट जोह रहा बाढ़ का राजकीय रेल थाना?

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़--दानापुर रेल मंडल का राजकीय रेल थाना बाढ़ लंबे समय से प्रतीक्षालय में संचालित हो रहा है। रेल पुलिस के पास ना तो हाजत और ना ही माल खाना की व्यवस्था है। जिसके चलते अब तक दर्जनों बार पुलिस गिरफ्त से कैदी चकमा देकर भागने का भी काम कर चुके हैं। लिहाजा बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के द्वारा करीब एक करोड़ छह लाख की लागत से नए भवन का निर्माण प्लेटफार्म संख्या एक पर करा दी गई है  जिसको लेकर रेल पुलिसकर्मियों में खुशी का आलम देखा जा रहा है। लेकिन 6 महीना पहले निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने के बाद भी अभी तक नया रेल थाना संचालित नहीं हो पा रहा है  रेल थाना प्रभारी और संवेदक के बीच खींचतान का मामला अब पटना रेल डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर भावना कुमारी के पास है। अब तक 3 बार नए भवन का जायजा लेने के बावजूद भी भवन हैंड ओवर नहीं किया गया है। जिसको लेकर खींचतान चल रही है संवेदक का कहना है कि सारा काम विधि सम्मत तरीके से पूरा कर लिए जाने के बावजूद भी अधिकारी के द्वारा कुछ खींचतान चल रही है। वही रेल पुलिस के पदाधिकारियों का कहना है कि अभी भी कई काम आधे अधूरे बचे हुए हैं। पूर्ण हो जाने के बाद एक-दो सप्ताह में रेल थाना का उद्घाटन हो जाएगा। अभी थाना में रेल विभाग का विद्युत लाइन भी नहीं पहुंचा है।जिसको लेकर पुलिसकर्मियों को परेशानी हो सकती है ।परिसर मे परिपूर्ण व्यवस्था करने में थोड़ा वक्त लग सकता है।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0