किसानों द्वारा खाद के कालाबाजारी की शिकायत के बावजूद कार्रवाई नही

किसानों ने सरकार से समुचित दाम पर खाद मुहैया कराए जाने की मांग की है।

किसानों द्वारा खाद के कालाबाजारी की शिकायत के बावजूद कार्रवाई नही

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़--प्रखंड में किसानों को खाद के लिए कड़ाके की ठंड में सुबह 5:00 बजे से ही खाद की दुकानों का चक्कर काटना पड़ता है तब जाकर उन्हें भारी मेहनत के बाद ₹270 पैकेट वाला खाद ₹400 प्रति पैकेट मिल पाता है बाढ़ स्टेशन रोड स्थित बिना बोर्ड वाले सुनील नामक व्यक्ति के दुकान पर शनिवार के दिन भारी भीड़ लगा मिला स्थानीय किसानों ने बताया कि ₹400 प्रति पैकेट खाद मिल रहा है, वही सादिकपुर के एक किसान ने बताया कि विभाग के पदाधिकारी मिले हुए हैं। तभी तो किसान सलाहकार के मौजूदगी में उस खाद की कालाबाजारी हो रही है। वही एक किसान के नाम पर 4 पैकेट खाद का पुर्जा काट लिया जाता है। और उसे मुश्किल से 2 पैकेट खाद दी जाती है। बाकी खाद का अलग से कालाबाजारी किया जाता है। मामले को लेकर जब प्रखंड कृषि पदाधिकारी रविंद्र कुमार से बात की गई तो उन्होंने खुद को अथमलगोला इलाके में बताया। मामले पर जब अनुमंडल कृषि पदाधिकारी प्रेम शंकर कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि दुकान पर खुद दुकान पर गया था। लेकिन भीड़ काफी थी।प्रखंड कृषि पदाधिकारी को मामले की जांच करने के लिए बोल दिया हूं। वही प्रखंड कृषि पदाधिकारी को कोई जानकारी नहीं दी गई। वही बाढ़ के बिस्कोमान गोदाम के पास भी किसानों की भारी भीड़ देखी गई। यहां के किसानों ने बताया कि पिछले दरवाजे से भी दलाल ऊंचे दामों पर खाद बेचने का काम करते हैं। किसानों ने सरकार से समुचित दाम पर खाद मुहैया कराए जाने की मांग की है।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0