अनुमंडल प्रशासन द्वारा बाढ़ के बाजार समिति में किया गया शराब का विनष्टीकरण

शराब नष्ट करने के दौरान शराब की मिलान में कई थाने की शराब कम पाई गई। इस पर पदाधिकारी ने पर्दा डालते हुए चुप्पी साध ली जिसमें कुल 975 लीटर देशी शराब, 450 लीटर विदेशी शराब, 10 लीटर बीयर शामिल है।

अनुमंडल प्रशासन द्वारा बाढ़ के बाजार समिति में किया गया शराब का विनष्टीकरण

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़--शहर के बाजार समिति में शुक्रवार को अनुमंडल प्रशासन के द्वारा शराब का विनष्टीकरण किया गया। पिछले दो महीनों में छापेमारी में बख्तियारपुर, बाढ़, सम्यागढ़ ओपी, तथा विभिन्न रेल थाना सहित कई थानों के अंतर्गत पकड़े गए शराब का शुक्रवार को विनष्टीकरण कर दिया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉक्टर नवकंज कुमार ने बताया कि विभिन्न थानों एवं रेल थाना अंतर्गत पिछले दो महीने में छापेमारी के दौरान जो शराब जब्त किए गए थे, उन सभी का आज विनष्टीकरण कर दिया गया, जिसमें कुल 975 लीटर देशी शराब, 450 लीटर विदेशी शराब, 10 लीटर बीयर शामिल है। बता दें कि शराब बंदी कानून के तहत पुलिस के द्वारा लगातार अवैध रूप से शराब बेचने तथा निर्माण करने वालों के खिलाफ छापेमारी की जा रही है। जब्त किए गए शराब की मात्रा अधिक हो जाती है तो अनुमंडल प्रशासन बाढ़ के द्वारा हर महीने दो महीने पर शराब को नष्ट कर दिया जाता है। आवकारी पदाधिकारी संतोष कुमार से सवाल किया कि शराब नष्ट करने के दौरान शराब की मिलान में कई थाने की शराब कम पाई गई। इस पर पदाधिकारी ने पर्दा डालते हुए चुप्पी साध ली और बार-बार सब कुछ सही होने की बात कहते रहे।जबकि आंखों के सामने कम शराब पाया गया। इस मामले में साम्या गढ़ ओपी और हाथीदह रेल थाना के द्वारा कम शराब शो किया गया। दूसरी तरफ जब बाजार समिति इलाके से शराब नष्ट कर पुलिस वाले चले गए तो गांव के युवाओं को जमीन खोदकर दबाए गए शराब की बोतल में बचे हुए शराब निकालते देखा गया। इसके रोकथाम के लिए कोई पुलिस वहां नजर नहीं आई।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0