सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के क्रम में हुई मारपीट मामले में प्राथमिकी दर्ज

पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए बदमाश की धरपकड़ के लिए छापेमारी तेज कर दी है।

सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के क्रम में हुई मारपीट मामले में प्राथमिकी दर्ज

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़---थाना क्षेत्र के जल गोविंद गांव के पास सरस्वती पूजा के बाद प्रतिमा विसर्जन करने के लिए जा रहे जुलूस पर अचानक जल गोविंद गांव के कुछ लोगों ने मारपीट करने के साथ-साथ लाठी-डंडे जमकर चलाया। इस दौरान पत्थरबाजी भी हुई साथ ही भीड़ में महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार और छेड़खानी भी की गई।मामले को लेकर देवेंद्र महतो की पत्नी सीता देवी के द्वारा बाढ़ थाने में मामला दर्ज कराया गया है।जिसमें कालूराम साधु राय राकेश यादव शरद राय को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।पीड़ित परिवार ने बताया कि कारुराम हाल के दिनों में आजीवन सजा काटकर गांव वापस लौटा है और फिर उसकी दबंगई शुरू हो गई है।

वही एक अन्य मामले में थाना क्षेत्र के वाजिदपुर मोहल्ला निवासी राम प्रसाद रजक की पत्नी प्रमिला देवी के साथ मोहल्ले के ही कुछ युवकों ने गाली गलौज और मारपीट की घटना को अंजाम दिया। लाठी डंडे से मारपीट कर प्रमिला देवी को जख्मी कर दिया गया। जिसका इलाज बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में कराए जाने के बाद पुलिस ने पीड़ित महिला के लिखित आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर लिया है।दर्ज प्राथमिकी में मोहल्ले के ही विक्की कुमार के ऊपर जातिसूचक गाली गलौज करने साथी उसके भाई कन्हैया कुमार पर लाठी डंडे से मारपीट करने का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए बदमाश की धरपकड़ के लिए छापेमारी तेज कर दी है।

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0