छठव्रतियों के आवागमन को ध्यान में रखकर रास्ता हेतु डाले गए सेंड पैकेट्स

मुखिया के अनुरोध पर सीओ द्वारा मुहैया कराई गई सेकड़ों रेत की बोरियां

छठव्रतियों के आवागमन को ध्यान में रखकर रास्ता हेतु डाले गए सेंड पैकेट्स

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़-- अथमलगोला प्रखंड क्षेत्र बाढ़ की तबाही से भले ही बचा हो।लेकिन गंगा नदी के घटते बढ़ते जलस्तर ने छठ घाटों को बुरी तरह से प्रभावित कर दिया है।सामाजिक कार्यकर्ता,स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं पूजा समिति के सदस्य बड़ी संख्या में दिन रात की कड़ी मेहनत और मशक्कत कर व्यवस्था को अंतिम रूप देने में जुटे हुए है।ताकि किसी छठ व्रती को किसी तरह की असुविधा न है।इसके लिए घाटों पर सूर्य देव की प्रतिमा प्रतिस्थापित कर पंडाल के रूप में आकर्षक तरीके से सजाया जा रहा।अस्थायी शौचालय एवं व्रतियों के लिए चेंजिग रुम्म की भी व्यवस्था की जा रही है।इसके लिए प्रखंड एवं थाना प्रशासन पृरी तरह से चौकस नजर आ रहा है।इसी क्रम में प्रखंड के बहादुरपुर पंचायत अंतर्गत स्नानीया घाट पर दलदली जमीन को ध्यान में रखकर छठव्रतियों के लिए रास्ता बनाने के लिए मुखिया नगीना प्रसाद गुप्ता के अनुरोध पर अंचलाधिकारी भास्कर कुमार मंडल के द्वारा रेत भरी बोरियां मुहैया कराई गई। इस अवसर पर नवयुवक संघ के अध्यक्ष नीतीश कुमार, सचिव राजा कुमार, शिवा एवं कई सदस्यगण उपस्थित थे।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0