आरोग्य मिशन रक्षक कार्यक्रम के तहत बाढ़ अभाविप द्वारा  जारी है सेवा अभियान।

Barh under Arogya Mission Rakshak Program by ABVP Ongoing service campaign

आरोग्य मिशन रक्षक कार्यक्रम के तहत बाढ़ अभाविप द्वारा  जारी है सेवा अभियान।
आरोग्य मिशन रक्षक कार्यक्रम के तहत बाढ़ अभाविप द्वारा  जारी है सेवा अभियान।

बाढ़(प्रिया सिंह की रिपोर्ट)-- गुरुवार को आरोग्य मिशन रक्षक कार्यक्रम के तहत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बाढ़ इकाई की ओर से शहर के मलाही गांव एवं बुड्ढाउद्दीनचक में रहने वाले लोगों व मजदूरों को थर्मस स्क्रीनिंग का अभियान  चलाया।


अभियान में लकी कुमार, कौशल कुमार, ऋषि कुमार, शुभम कुमार ,गौरव कुमार ,रोशन कुमार, सनी कुमार ,राहुल कुमार ,अभिषेक कुमार सुमन कुमार, गोलू पोलार्ड , साकेत सिंह गौतम कुमार, मुरली मनोहर मंजूल शुभम सिंह आदि कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए छात्र सेवा कर रहे हैं।छात्र शक्ति के माध्यम से समाज के बीच मे उपस्थित हुए हैं। मिशन आरोग्य रक्षक से हम अपनों के बीच पहुंच रहे हैं।मिशन रोग रक्षक मैं लगे कार्यकर्ताओं द्वारा  गुरुवार को शहर के मलाही गांव  एवं बुड्ढाउद्दीनचक के मे किया।आयुष मंत्रालय द्वारा  तय मानक के अनुरुप स्वास्थ कि जांच के लिए थर्मल स्कैनर, ऑक्सीमीटर से किया।दवाई का वितरण किया गया।इसके अलावा वैसे व्यक्ति जो अपना पंजीयन वैक्सीन के लिए अभी तक नहीं किए हैं उनका भी पंजीकरण करवाना सुनिश्चित किया।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0