मोकामा शौर्य वन,गंगा नदी के तट पर सीआरपीएफ एवं स्वावलंबन ने योगाभ्यास कराया

योग भारत की प्राचीन परम्परा का एक अमूल्य उपहार है यह स्वास्थ्य दिमाग और शरीर की एकता का प्रतीक हैं ।

मोकामा शौर्य वन,गंगा नदी के तट पर सीआरपीएफ एवं स्वावलंबन ने योगाभ्यास कराया
प्रिया सिंह की रिपोर्ट/बाढ़/मोकामा--केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल समूह केन्द्र, मोकामा घाट, स्वावलंबन,नेहरू युवा केन्द्र पटना ,बिहार के  युवा मण्डल और नमामि गंगे के गंगा दूतों के संयुक्त तत्वावधान में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास का कार्यक्रम शौर्य वन, गंगा नदी के तट पर आयोजित किया। योगाचार्य डा0 रामगोपाल ने योग के विविध आयामों की विस्तृत जानकारी दी उन्होंने योग से होने वाले लाभ के बारे मे बताया।
योग भारत की प्राचीन परम्परा का एक अमूल्य उपहार है यह स्वास्थ्य दिमाग और शरीर की एकता का प्रतीक हैं एक निश्चित योग से कई बीमारियां दूर होती है।योग कार्यक्रम का उद्घाटन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल समूह केन्द्र, मोकामा घाट के पुलिस उपमहानिरीक्षक, सुनीत कुमार राय ने किया।श्री राय ने योग की आवश्यकता पर विस्तार से चर्चा की।

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0