फ़रोग़ -ए -उर्दू सेमिनार में जिला वक्फ बोर्ड व उर्दू एक्शन कमिटी के प्रतिनिधियों को आमंत्रित नहीं किये जाने से अल्पसंख्यकों का बड़ा तबका नाराज

जिले में फ़रोग़ -ए -उर्दू सेमिनार, मुशायरा व कार्यशाला का आयोजन किया जाना है !

फ़रोग़ -ए -उर्दू सेमिनार में जिला वक्फ बोर्ड व उर्दू एक्शन कमिटी के प्रतिनिधियों को आमंत्रित नहीं किये जाने से अल्पसंख्यकों का बड़ा तबका नाराज

अभय कुमार अभय की रिपोर्ट// लखीसराय-- जिले में फ़रोग़ -ए -उर्दू सेमिनार, मुशायरा व कार्यशाला का आयोजन किया जाना है !उस कार्यक्रम में बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष मोo इरशादुल्लाह की सरपरस्ती व देश के प्रमुख उर्दू अखबार कौमी तंज़ीम के चीफ एडिटर  एस.एम.अशरफ फरीद की अध्यक्षता में लखीसराय जिले में गठित उर्दू एक्शन कमिटी के प्रतिनिधियों को इस कार्यक्रम के आयोजक,प्रभारी पदाधिकारी उर्दू भाषा कोषांग सह जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी लखीसराय मोo खिलाफत अंसारी द्वारा आमंत्रित नहीं किया गया और न हीं जिला वक्फ बोर्ड के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया ! आयोजक मोo खिलाफत अंसारी ने सिर्फ अपने चहेते लोगों को ही आमंत्रित किया है! एक तरफ उर्दू सेमिनार की जा रही है तो दूसरी ओर उर्दू भाषियों से भेदभाव व नफरत, यह कैसा सेमिनार है! मोoखिलाफत अंसारी के ऐसे गंदे मानसिकता के कारण लखीसराय जिले के मुसलमानों के  बड़ा तबका में काफी नाराजगी है!उपर्युक्त बातें जिला वक्फ बोर्ड व उर्दू एक्शन कमिटी के अध्यक्ष सरफराज आलम व सचिव डॉo मोo सर्फुद्दीन ने कही!उन्होंने कहा की जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी खुल्लम - खुल्ला तानाशाही कर रहें है !ये जब से लखीसराय जिले में  पदस्थापित हुए हैं तब से अल्पसंख्यकों के कल्याणकारी योजनाओं पर ग्रहण लग गया है! ये  चंद दलालों व छूटभैये लोगों के सहारे अफसर गिरी कम राजनीति ज्यादा कर रहे हैं!ज्ञात हो को जिले के कई अल्पसंख्यक संगठनों ने जिला पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार से ऐसे पदाधिकारी पर शिकंजा कसने की मांग की है!जिला वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सरफराज आलम व सचिव डॉo मोo सर्फुद्दीन ने जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा की  मोo खिलाफत अंसारी ने  उर्दू सेमिनार में दूसरे राज्य के शायर को कार्यक्रम में समां बांधने के लिए तो आमंत्रित किया,परन्तु लखीसराय जिले के स्थानीय शायर सैय्यद मोo इसराफिल,जिन्हें तत्कालीन उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू व वर्तमान में बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर एवं देश के अन्य बड़े हस्तियों ने उनकी बेहतरीन शायरी के लिए सम्मानित कर चुके है,स्थानीय रहने के वावजूद ऐसे मशहूर शायर को आमंत्रित नहीं कर लखीसराय जिले की गरिमा को ठेस पहुँचाया गया है!जिसकी जितनी निंदा की जाए कम है!


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0