एन सी सी ट्रेनिंग के दौरान महिला कडेट्स की तबियत खराब होने की खबरों के मद्देनजर एसडीएम ने लिया प्रशिक्षण का जायजा

सबसे बड़ा सवाल यह है कि कडेट्स को किस तरह की व्यवस्था दी जा रही है कैम्प के दौरान जिससे कि सिर्फ महिला कडेट्स की ही तबियत बिगड़ रही है।

एन सी सी ट्रेनिंग के दौरान महिला कडेट्स की तबियत खराब होने की खबरों के मद्देनजर एसडीएम ने लिया प्रशिक्षण का जायजा

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़-- अनुग्रह नारायण सिंह कॉलेज में संयुक्त वार्षिक शिविर में नालंदा जिला से आई महिला एन सी सी कैडेट्स की पिछले दो दिनों से लगातार तबियत खराब होने की ख़बर है। गत मंगलवार को भी आधा दर्जन महिला कैडेट्स की ट्रेनिंग के दौरान तबीयत खराब हो गयी थी और वह चक्कर ख़ाकर गिर पड़ी थी।जिसे बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज करवाया गया था।वहीं डॉक्टर की माने तो कुल 7 से 8 महिला एन सी सी कैडेटस की तबियत बिगड़ गयी।जिसका इलाज अनुमंडलीय अस्पताल बाढ़ में कराया गया।सबसे बड़ा सवाल यह है कि कडेट्स को किस तरह की व्यवस्था दी जा रही है कैम्प के दौरान जिससे कि सिर्फ महिला कडेट्स की ही तबियत बिगड़ रही है। प्रशिक्षण का जिम्मेवारी  संभाले लोगों का कहना है अचानक छात्रों की तबीयत बिगड़ने लगी कुछ छात्राएं ज्यादा ही कमजोर थी तो कुछ छात्राओं की दिनचर्या सही नहीं होगी।ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने बताया कि ज़्यादातर लड़कियाँ पेट दर्द का शिकायत लेकर आ रही है। उन्होंने बताया कि खान- पान की वजह से भी हो सकता है या फिर दस्त प्रॉब्लम भी हो सकता है। लेकिन किसी ने दस्त होने की शिकायत नहीं की है। मीडिया ने जब मामले का कवरेज करने का प्रयास किया तो उन्हें कवरेज करने से अस्पताल परिसर में  रोका गया। मामले की जानकारी बाढ़ के एसडीएम डॉक्टर कुंदन कुमार को जब दी गई तो उन्होंने अधिकारियों से बात की। और अगले सुबह अनुग्रह नारायण सिंह महाविद्यालय पहुंच कर मामले का जायजा लिया। एसडीओ ने बताया कि यह खुशी की बात है की बाढ़ में पहली बार इतने बड़े स्तर पर NCC शिविर का आयोजन किया गया है।प्रशिक्षण केंद्र पर खानपान की बेहतर सुविधा देखी गई। साथ ही बच्चियों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिए जाने की भी बात कही गई।मीडिया के कवरेज पर रोक लगाई जाने पर उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि मीडिया स्वतंत्र इकाई है यदि इस तरह का व्यवहार किया गया है तो गलत है।अधिकारियों से पूछताछ किए जाने के बाद उन्हें भविष्य में इस तरह की बात नहीं दोहराए जाने की बात कही जाएगी।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0