नगर पंचायत में बजट पास कराने को लेकर वार्ड पार्षदों ने दिया धरना

अपनी मांगो को लेकर वार्ड पार्षद एवं वार्ड पार्षद के प्रतिनिधियों ने अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश कुमार को एक ज्ञापन सौपा।

नगर पंचायत में बजट पास कराने को लेकर वार्ड पार्षदों ने दिया धरना

पंकज कुमार की रिपोर्ट//पालीगंज-नगर पंचायत कार्यालय में सोमवार को नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी एवं नगर अध्यक्ष के बीच चल रही तकरार के कारण 2023-24 का बजट नहीं बनने समेत पांच सूत्री मांगो को लेकर वार्ड पार्षद संघ के नेता संजय कुमार के नेतृत्व में नगर पंचायत कार्यालय परिसर में धरना एवं प्रदर्शन किया। और दोनो के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी किया। इस दौरान वार्ड पार्षदों ने कहा कि नगर पंचायत पालीगंज में मुख्य पार्षद एवं कार्यपालक पदाधिकारी के रवैये कई दिनों से तकरार चल रहा है। इस वजह से नगर पंचायत पालीगंज का बजट बिल पास नहीं हुआ है। जिसके चलते नगर पंचायत के सभी 20 वार्डाे में कोई भी विकास का कार्य शुरू नहीं हुआ है।जबकि तीन माह का समय बीत चुका है।नगर पंचायत की जनता में काफी आक्रोश व्याप्त है। भीषण गर्मी एवं आगामी बरसात को देखते हुए कोई भी कार्य अभी तक जमीनी स्तर पर शुरू नहीं हो सका है। प्रत्येक दिन जनता सभी वार्ड पार्षद पर दबाब बना रही है। नगर पंचायत कार्यालय में ऐसी परिस्थिति बनी हुई है कि स्टाफ लोग आपस में ही मारपीट कर रहे है। जिसकी वजह से कोई भी कार्य सुचारू रूप से नहीं हो रहा है। बजट बिल पास करने का समय भी समाप्त हो रहा है। साथ ही अपनी मांगो को लेकर वार्ड पार्षद एवं वार्ड पार्षद के प्रतिनिधियों ने अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश कुमार को एक ज्ञापन सौपा। जिसमें कहा कि नगर पंचायत के बोर्ड की बैठक के प्रोसिडिंग रजिस्टर में छेड़छाड़ की जांच की जाए। 2023-24 की बजट बिल का तिथि निर्धारण नहीं किया जा सका है। नगर पंचायत की राजस्व के लिए समुचित वार्डाे में होल्डिंग टैक्स बाधित है। विकास संबंधित एवं कार्यालय जो समस्या है उसे जल्द ही निदान किया जाये। इस मौके पर नगर पंचायत के उपाध्यक्ष रजनी कुमारी, वार्ड पार्षद संघ के अध्यक्ष संजय कुमार, संजय प्रसाद, बबलु कुमार, अविनाश कुमार, चंदन कुमार वर्मा, श्रीराम शर्मा, विकास यादव, सोनु कुमार, सुधीर कुमार, भागीरथ दास, अरबिंद कुमार, सुबाष कुमार, आदि ने भाग लिया।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0