मशरक अंचलाधिकारी को स्थानांतरण पश्चात दी गई समारोह पूर्वक विदाई

इस अवसर पर अंचल के पदाधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा बुके एवं गिफ्ट प्रदान कर सम्मान किया गया।

मशरक अंचलाधिकारी को स्थानांतरण पश्चात दी गई समारोह पूर्वक विदाई

कन्हैया कुमार सिंह कि रिर्पोट//सारण/मशरक--प्रखंड अंतर्गत अंचल कार्यालय परिसर में समारोह आयोजित कर अंचल अधिकारी रवि शंकर पांडेय के स्थानांतरण पर विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख रवि प्रकाश सिंह मंटू ने किया।मंच संचालन सारण जिला भाजपा किसान मोर्चा मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी सिंह ने किया।इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए प्रखंड प्रमुख रवि प्रकाश सिंह मंटू ने कहा कि अंचलाधिकारी रवि शंकर पांडेय जी स्थानांतरण होकर दूसरे जगह जा रहे हैं,लेकिन अपने कार्य शैली की जो महक छोड़कर जा रहे हैं वह हमेशा हम सभी के बीच महकता रहेगा।अंचलाधिकारी एक पदाधिकारी के रूप में नहीं बल्कि हम सभी के बड़े भाई के रूप में कार्य किए हैं।इनके विषय में जितनी भी प्रशंसा की जाए वह बहुत कम होगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व जिला परिषद सदस्य व लोजपा (पशुपति पारस) जिला मोर्चा अध्यक्ष पुष्पा सिंह ने अंचलाधिकारी रवि शंकर पांडेय के व्यक्तित्व को लेकर बहुत प्रशंसा की।डुमर्सन पंचायत के मुखिया बच्चा लाल साह ने विदाई समारोह सभा को संबोधित करते हुए कहा कि नौकरी करते वक्त स्थानांतरण का सिलसिला लगा रहता है, लेकिन अंचलाधिकारी रवि शंकर पांडेय जी हम सभी के बीच अपनी अच्छाई, अपने सुंदर व्यक्तित्व, कार्य करने की अच्छी शैली को छोड़कर जा रहे हैं, जिसे हम सभी लोग लंबे समय तक याद रखेंगे।

सभा को संबोधित करते हुए अंचल अधिकारी रवि शंकर पांडेय ने कहा कि मैं बहुत अंचल में पदस्थापित होकर कार्य कर चुका हूं,लेकिन मुझे मढ़ौरा के साथ मशरक अंचल को प्रभार में दिया गया, मुझे पहले लगा मैं मशरक में किस प्रकार कार्य कर सकूंगा, लेकिन जब मैं प्रभार ग्रहण किया एवं यहां के लोगों से मुलाकाते हुई तो पता चला मशरक मैं जिंदादिल इंसान रहते हैं, जिनकी जितना प्रशंसा की जाए वह बहुत कम होगा, शायद लोगों से ऐसा प्यार मुझे अब तक कहीं नहीं मिला था, मैं जहां भी रहूंगा मुझे यहां के लोग याद आते रहेंगे, अंचल अधिकारी ने अपने विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मचारियों से कहा कि हो सकता है ड्यूटी के वक्त कार्य के विषय में कड़ी शब्दों का प्रयोग हो गया हो, उसे एक बड़े भाई समझ कर क्षमा कीजिएगा।स्थानांतरण के अवसर पर प्रखंड प्रमुख रवि प्रकाश सिंह मंटू, पूर्व जिला परिषद पुष्पा सिंह, शिक्षक नेता संतोष सिंह के द्वारा अंग वस्त्र प्रदान कर फूलों की माला पहनाते हुए स्वागत किया गया, इस अवसर पर अंचल के पदाधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा बुके एवं गिफ्ट प्रदान कर सम्मान किया गया। समारोह के अवसर पर मुख्य रूप से ऋषभ रेस्टोरेंट्स के मालिक राजीव कुमार पाठक,प्रखंड अंचल कर्मचारी सैफुल्लाह दिन रहमानी, पंचायत समिति सदस्य पारसनाथ सिंह, समाजसेवी नासिर हुसैन, भाजपा पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के मंडल अध्यक्ष जावेद अंसारी, शिक्षक संजय सिंह, राजा कुमार, के साथ-साथ अंचल कार्यालय के सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारी सम्मिलित हुए।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0